, बैठक में जिले के समस्त राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारी एवम समस्त थाना/चौकी प्रभारी रहे उपस्थित,
कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर
अपराधिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही एवम जनता की शिकायतों पर त्वरित निराकरण हेतु किया निर्देशित।आज दिनांक 28.03.25 को पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद द्वारा जिला पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की गई। उक्त अपराध समीक्षा
बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर शहर अनुभाग श्री गौतम सोलंकी एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग श्रीमती हेमलता कुरील समेत जिले के समस्त राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। अपराध समीक्षा में अधिकारियो को दिए
प्रमुख निर्देश1. ऐसे अपराधी जिनके बाउंडओवर नहीं है या जिनकी बाउंडओवर की अवधि समाप्त होने वाली है उनके बाउंडओवर करवाए।2. जमानत निरस्तीकरण एवं सफ़ेमा की कार्यवाही हेतु प्रकरण चिन्हित कर कार्यवाही करे।3. सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित, समयसीमा में एवं विधि
संगत निराकरण करे। 4. प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, चिन्हित अपराधों में कार्यवाही करे। 5. Ndps, जुआ सट्टा में कार्यवाही करे। 6. जमानत निरस्तीकरण के 02 प्रकरणों थाना भावगढ़ एवं अफजलपुर के द्वारा सराहनीय कार्यवाही करने पर एसडीओपी मंदसौर ग्रामीण श्रीमती कीर्ति बघेल एवं एसडीओपी मल्हारगढ़ श्री नरेंद्र सिंह सोलंकी तथा थाना प्रभारी मल्हारगढ़ एवं अफजलपुर को पुरस्कृत किया। 7. 122 की अधिक से अधिक कार्यवाही करे।