हमारी आय दो गुना हो या न हो लेकिन फसल का पैसा समय पर दे सरकार –
किसान मध्य प्रदेश। किसान इस देश की वहां नींव है जो कभी भी झुकने नहीं देती है लेकिन वही किसान सरकारी तंत्र के आगे झूका हुआ दिखाई देता है। कारण कुछ भी हो लेकिन किसान हमेशा इंतजार में जीवन यापन करता है। किसानों की आई दो गुनी हो या न हो लेकिन जो है वही समय पर नहीं मिल रही है। ऐसा तब पता चलता है
जब किसानों को कई उधार सुधार का लेन देन और अन्य ख़र्च करने में पैसों की बात आती है तो वहां यहीं जवाब दे रहा है फसल सोसायटी में तुलवा दिया है दो दिन में आ जाएगा और उसी आस में इंतजार करते हुए अपना वादा पूरा नहीं करने पर बहुत दुःखी होता है
क्योंकि उसकी फसल का पैसा एक सप्ताह तक नहीं आता है और अपनी ही मेहनत के पैसे का इंतजार करना पड़े इससे बड़ी बेबसी और क्या हो सकती है। ऐसा पहले भी हो चुका है जिसके बाद किसानों ने विरोध किया था तो 24 घंटे में किसानों के खाते में राशि जमा करने की बात कही गई
थी लेकिन फिर वही कहानी दोहराई जा रही है। सरकार को इस मामले में तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। कहीं तोल में कटौती, कहीं बारदान की हेराफेरी और इससे बड़ी कोई बात नहीं होगी कि आष्टा से पुरा का पुरा टैक्टर ट्राली ही गायब हो जाती है।
इसका मतलब यह है कि इतना बड़ा हाथी जैसा सामान गायब हो जाए तो छोटे मोटी पेराफेरी होना लाजिमी है। इस मामले में किसान संगठन को सक्रिय होना चाहिए। वे भी केवल अब राजनीतिक रोटियां सेंकने के काम कर रहे हैं। किसानों और किसान संगठन को राजनीति से ऊपर उठकर काम करना चाहिए।