राजगढ़ राजनीति

सारंगपुर। कांग्रेस के हल्ला बोल प्रदर्शन में उमड़ी भीड़: बिजली की अघोषित कटौती और बडे हुऐ बिजली बिलों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन ।

कबीर मिशन समाचार सारंगपुर से धर्मेन्द्र माण्डले की रिपोर्ट

कांग्रेस नेता बोले-सरकार की मनमानी के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।

कांग्रेसजनों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार आकाश शर्मा को सौंपा ।

ब्लाक कांग्रेस कार्यालय से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकालकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी।

सारंगपुर । अनुविभाग मुख्यालय पर ब्लाक एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को अघोषित बिजली कटौती एवं बड़े हुऐ बिजली बिलो के खिलाफ प्रदर्शन किया। अस्पताल रोड स्थित आशा भवन ब्लाक कांग्रेस कार्यालय से एसडीएम कार्यालय तक प्रदर्शन स्वरुप रैली के साथ भाजपा सरकार एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार आकाश शर्मा को सौंपा। प्रदर्शन के दौरान महंगाई डायन खाय जात है।

जैसे गीत गाने के साथ भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. हेमेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र के सारंगपुर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के अन्य इलाकों में बिजली बिलों में लगातार गड़बड़ी की शिकायतें आ रही है। लोगों की शिकायतों पर बिजली विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव मध्यम वर्ग पर पढ़ रहा है। भारी भरकम बिजली बिजों से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है।

उनकी आर्थिक स्थिति लाकडाउन से ही टूटी हुई है। धीरे धीरे लोग अब गुजर बसर कर खाना खर्चा निकल रहे है तो सरकार भारी भरकम बिजल बिल भेजकर उन पर व्रज पात कर रही है। शहर में घंटो की अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। श्री सोलंकी ने कहा कि सरकार की मनमानी के खिलाफ हमारी लड़ाई लगातार जारी रहेंगी। प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं पूर्व विधायक कृष्ण मोहन मालवीय ने कहा कि सरकार की ढिलाई के चलते गरीबों से बिल वसूली के लिए सख्ती बरती जा रही है, जबकि धन्नाा सेठों को बिजली चोरी करने और बिल अदा न करने की खुली छूट दे गई है।

श्री मालवीय ने कहा कि गरीबों के साथ हो रहा है ये अन्याय नहीं रोका गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शफीक अंसारी ने कहा कि बिजली की आपूर्ति बाधित होने की वजह से शहर में तमाम समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। जिसमें प्रमुख रूप से पेयजल की सुचारू रूप से आपूर्ति न होने के कारण सारंगपुर क्षेत्र की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। इसी के साथ ही शहर के तमाम उद्योग धंधे जो बिजली के ऊपर आश्रित हैं। गर्मी और उमस भरा मौसम होने के कारण लोग गर्मी से भी बेहाल हैं रात में मच्छरों का प्रकोप भी अपने चरम पर है।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं पूर्व विधायक कृष्ण मोहन मालवीय, ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष डा.हेमेंद्र सोलंकी, कांग्रेस पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शफीक अंसारी, नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि निलेश वर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष आबिद हुसेैन लोदी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना पूर्व मंडी अध्यक्ष कैलाश सुरावत, जनपद सदस्य घनश्याम मालवीय एवं बनवारी मालवीय, पूर्व जपं अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार, पूर्व नपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद सादानी, पार्षद इरफान अली, कमल शर्मा, महेश मालवीय, तरलाखेड़ी सरपंच छगनलाल धौलपुरिया, कन्हैयालाल अहिरवार, युकां ब्लाक अध्यक्ष लखन धनगर, युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष लखन राजपूत, पूर्व पार्षद सतीश गिरजे, इखलास अंसारी, अकिब खाँ मेव एडवोकेट, महेश सोनी, शेख मुशर्रफ, निजाम कुरैशी, लक्ष्मीनारायण राठौर, रईस मंसूरी, अरबाज मेव, वीरेंद्र जाटव, शहबाज मेव, शोऐब हसन राही, हारुन नायक, बाबुलाल पुष्पद, ऐजाज यादें, रामचरण नायक, कमल गुर्जर, धमेन्द्र राजपूत,बालु सिंह राजपूत, खलील भाई, कान्हा अहीरवार, देवीसिंह लववंशी सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About The Author

Related posts