भोपाल

दद्दा की पुष्प की अभिलाषा छाई पनही ने बटोरी तालिया

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर स्थित राजकपूर सभागार में चतुर्थ चित्र भारती फिल्मोत्सव के अंतर्गत आज विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा निर्मित डॉक्यू ड्रामा फ़िल्म पुष्प की अभिलाषा का प्रदर्शन हुआ। इसके डारेक्टर राहुल मैन्युअल खड़िया हैं। इसकी पार्श्वभूमि और पटकथा लेखन विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव विवेक सावरिकर ने लिखी हैं। इसके प्रोड्यूसर लेफ्टिनेंट मुकेश कुमार चौरासे हैं। इस फ़िल्म के वॉइस ओवर आर्टिस्ट डॉक्टर अरुण खोबरे हैं।

,


विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग से छब्बीस फिल्मों को इस फिल्मोत्सव में सहभागिता हेतु भेजा गया था। जिसमें से पांच फिल्मों का चयन प्रदर्शन हेतु हुआ है। आज पुष्प की अभिलाषा के साथ फ़िल्म गौधन और पनही की भी स्क्रीनिंग हुई। डिपार्टमेंट की पनही एम एस सी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने बनाई हैं, जो चतुर्थ चित्र भारती फिल्मोत्सव के अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेटेड हैं। पनही के डारेक्टर विकास कुमार और संगीत और साउंड इंजीनियर ऋत्विक दास का हैं। गौधन फ़िल्म के डारेक्टर एम एस सी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विद्यार्थी विक्की उत्कर्ष साह हैं।

,


यह सभी फिल्में कैंपस नॉन प्रोफेशनल कैटेगरी में शामिल होकर प्रदर्शित हुई।
कल 25 मार्च को भी विभाग से विश्वविद्यालय के प्रड्यूसर मनोज पटेल की फ़िल्म कश्मीर और जिया जय सिंह की फ़िल्म रिडूसिंग कार्बन फ़ूट प्रिंट की स्क्रीनिंग हुई थी। जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया।
इस क्षेत्र अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए विद्यार्थियों हेतु इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग सम्पूर्ण आधुनिक सुविधाओं से लैस एक अच्छी डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित हो रहा हैं।

,


पिछले दिनों विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित यू जी सी नेट परीक्षा में भी विभाग के भूतपूर्व विद्यार्थी आनंद जोनवार और
आयुष ओझा ने सफलता प्राप्त की है।
इस अवसर पर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर श्रीकांत सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर संजीव गुप्ता ने सभी सहभागी विद्यर्थियों को बधाई प्रेषित की हैं। इस फ़िल्म के निर्माण प्रक्रिया में विभाग के कर्मचारी, अधिकारी और विद्यार्थियों ने अमूल्य योगदान दिया हैं।

About The Author

Related posts