बृजेंद्र बंसल भिंड/ ग्वालियर मालनपुर/नगर परिषद मालनपुर में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियो को वेतन नहीं दिए जाने को लेकर वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद मान सिंह ने भिंड कलेक्टर को लिखित शिकायत की है शिकायत में उन्होंने उल्लेख किया है कि नवगठित निकाय होने से नगर परिषद मालनपुर में प्रशासक की स्वीकृती से सन् 2021 में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को कार्यालय में रखा गया था एवं उनको उपस्थिति के औधार पर समय से वेतन दिया जा रहा था लेकिन सन् 2022 में नगरीय निकाय निर्वाचन समपन्न हुआ तब से ना तो कर्मचारियों की उपस्थिति कार्यालय रजिस्टर में निरन्तर नहीं ली जा रही है।
एवं बी.आई.सी का गठन कर सभी कर्मचारियों को हर दो माह बाद तीसरे माह में 29 दिन यानी तीन माह ने 89 दिन का वेतन दिया जा रहा है एवं सभी कर्मचारियों को तीन माह पश्चात पुनः पी.आई.सी के सदस्यो की सर्वसहमति से कार्यालय में कार्य हेतु कर्मचारियो को रखा जाता है।उन्होंने शिकायत में मांग की है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आदेशित किया जाये कि जो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित नही होते है एवं नियमित रूप से कार्यालय में नहीं आते है उनको सेवा से पृथक किया जाये और जो कर्मचारी समय पर एवं नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित रहते है उनको माह के प्रारम्भिक सप्ताह में वेतन का भुगतान किया जाये।
एवं सभी कर्मचारियों की उपस्थिति कार्यालय रजिस्टर में हस्ताक्षर सहित दर्ज कराई जाए एवं आज दिनांक जुलाई 2024 तक कर्मचारियो को जून माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया है और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को बोलने के पश्चात भी कर्मचारियो का पी.एफ. नही काटा जा रहा है ज्ञापन में जल्द ही समस्या समाधान की मांग की गई है
इनका कहना है
कर्मचारियों की सैलरी डाल दी गई है l उपस्थिति दर्ज करने के लिए हमने बायोमेट्रिक मशीन लगा दी है उसी से सभी कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज होती है l यशवंत राठोर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद् मालनपुर