दलित दुल्हा दुल्हन को कराया मंदिर प्रवेश…भगवान राम के दर्शन से भावुक हुए दूल्हे के पिता
– कहा जीवन में पहली बार मंदिर आया हूं पहली बार रामजी के दर्शन किए…कल किया था अपमान आज किया सम्मान…
इंदौर जिले के बेटमा थाना अंतर्गत ग्राम सांगवी में दलित दूल्हे अंकित सोलंकी की कल बनौली निकलना थी, बारात निकलते वक्त उसने भगवान श्री राम के दर्शन करने का प्रयास किया परंतु गांव के तथाकथित कुछ दबंग लोगों ने उन्हें अपमानित कर कर मंदिर से भगा दिया
जिससे निराश होकर आवेश में मंदिर के पास बनी मजार में जाकर दूल्हे ने मत्था टेका था lइस घटना से समस्त दलित समाज आक्रोशित हो गया था परंतु बीच में संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने समझाइश और समन्वय का जो तना-बना बुना वह प्रशंसनीय है l
जिसके कारण बिना विवाद के निर्विवाद रूप से आज दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ अपने परिवार के साथ अपने रिश्तेदारों के साथ सांगली गांव में स्थित भगवान श्री राम के मंदिर में प्रवेश कर भगवान श्री राम के दर्शन कर पाया l
दूल्हे के पिता मंदिर में राम जी के दर्शन कर भावुक होकर फूट-फूट कर रोने लगे कहा मेरी उम्र 45 साल हो गई किंतु आज तक मैं मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाया आज तक मैने भगवान श्री राम के दर्शन नहीं किए थे lपहली बार में अपने गांव के अपने मंदिर में आया हूं यह कहकर फूट-फूट कर रोने लगे दूल्हे के दादाजी ने कहा कि मेरी
आयु 75 वर्ष की हो गई है किंतु आज तक मैं भी मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाया था l मैंने भी भगवान के दर्शन नहीं किए थे l हम सब दलित समाज के लोग भगवान को दूर से प्रणाम करके निकल जाते थे क्योंकि हम सबको मन्दिर प्रवेश की अनुमति नहीं थी l
आज आप सभी के सहयोग से अखिल भारतीय बलाई महासंघ के कार्यकर्ताओं एवम् लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों एवं संघ के वरिष्ठ पदाधिकारीयों के सहयोग से हम सभी ने परिवार और रिश्तेदारों के साथ भगवान श्री राम के दर्शन किए आप सभी का धन्यवाद…..
तत्पश्चात् दलित समाज ने मन्दिर के भीतर हनुमान चालीसा का पाठ किया और प्रसन्नता जाहिर की…आज दूल्हे के परिवार को जो खुशी मिली उसे लिखने के लिए शब्द नहीं है मेरे पास….इस पावन पवित्र कार्य में मेरे साथ सहभागी बने अखिल भारतीय बलाई महासंघ के वरिष्ठ प्रदेश अध्यक्ष संजय जी सोलंकी एवं प्रदेश प्रवक्ता पवन जी भावसार दिनेश जी कुलपारे मनीष जी जेडीए