दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में नागरिकों से उनकी कठिनाइयों और समस्याओं से संबंधित 41 आवेदन प्राप्त हुये। जिसमें दोबारा देने वाले आवेदन 3 है। आज की जनसुनवाई में ज्यादातर आवेदन शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाने, जमीन का पट्टा दिलाने, आवास एवं पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाने, निजी और शासकीय भूमि से कब्जा हटवाने, सीमांकन तथा चिकित्सा सहायता आदि से सबंधित थे। कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने प्रकरणों की सुनवाई कर निराकरण के निर्देश दिए। जिसमें गरेरा तहसील निवासी रति वाई जाटव ने आवेदन दिया कि हमारे पिता के नाम शासन द्वारा पट्टा दिया गया था
प्रार्थी के पिता की मृत्यु होने के बाद पट्टा की जमीन पर कब्जा कर लिया है से निवेदन है कि पट्टे की जमीन पर से कब्जा हटाने की कृपा करें। कलेक्टर ने एसडीएम दतिया को जांच कर निराकरण के निर्देश दिए।जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। दतिया निवासी रामस्वरूप सेन ने आवेदन दिया की मेरा मकान रिंग रोड निर्माण में चला गया था जिस पर शासन द्वारा हम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रमाण पत्र दिया गया था और भवन निर्माण करने हेतु 1 लाख रुपया तत्समय खाते में भी भेजे गए थे लेकिन भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटित नहीं की थी जिस कारण से प्रार्थी का भवन निर्माण आज दिनांक तक नहीं हो सका। आज तक मैं किराए के मकान में निवास करता चला आ रहा हूं जिस कारण हमको भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटित की जाए।
कलेक्टर ने सीएमओ दतिया को सात दिवस में जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। शीतल कॉलोनी दतिया निवासी सुरेंद्र यादव ने आवेदन दिया कि मेरे द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत दिए जाना वाला शहरी पथ विक्रेता रुपए 50000 के लोन के लिए आवेदन किया था। लेकिन मुझे लोन नहीं दिया जा रहा है और मैं शाखा प्रबंधक से संपर्क किया तो उन्होंने भी मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। मैं पिछले 1 महीने से इसी प्रकार बैंक के चक्कर लगा रहा हूं किंतु लोन मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है इस पर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें ताकि मुझे शासकीय योजना का लाभ मिल सके।
कलेक्टर संदीप माकिन ने एलडीएम को तीन दिन के अंदर तत्काल रूप प्रकरण का निराकरण से करने के निर्देश दिए।प्रधान अध्यापक शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय उदगवा ने आवेदन दिया कि शासकीय विद्यालय उदगवा के उत्तरी द्वार के बगल में ग्राम के साहब सिंह के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है एवं उत्तरी द्वार को ताला लगाकर बंद कर दिया है एवं द्वार के सामने पत्थरों का बागड बनाकर बंद कर दिया है जिससे बच्चों को आना जाना बंद हो गया है विद्यालय की जमीन पर से अतिक्रमण को हटवाने की कृपा करें। कलेक्टर ने तहसीलदार को 7 दिवस के अंदर निराकरण के निर्देश दिए।