क्राइम दतिया मध्यप्रदेश राजनीति

दतिया- कलेक्टर ने विद्युत बकाया राशि की वसूली हेतु धारित शस्त्र वालों को दिए नोटिस।

दतिया- कलेक्टर ने विद्युत बकाया राशि की वसूली हेतु धारित शस्त्र वालों को दिए नोटिस।

दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। कलेक्टर ने विद्युत बकाया राशि की वसूली हेतु धारित शस्त्र वालों को दिए नोटिस, बता दें कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट दतिया संदीप कुमार माकिन ने आज जिले में महाप्रबंधक (सं.स) वृत्त मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड दतिया द्वारा जारी किए गए प्रतिवेदन के आधार पर जिले में विद्युत देयक बकाया राशि की वसूली हेतु धारित शास्त्र वालों को तीन दिवस का नोटिस देकर समक्ष्रा में उपस्थित होकर उत्तर देने के निर्देश दिए है जारी नोटिस में कहा गया है कि यदि तीन दिवस में नोटिस का जबाव नहीं दिया गया तो एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

ल्लेखनीय है कि पूर्व में कलेक्टर माकिन ने जिले में विद्युत देयकों की बहुत ज्यादा राशि बकाया होने पर विद्युत विभाग की अपील के दौरान निर्देश जारी किए थे कि जिन शास्त्र लायसेंस धारित पर विद्युत देयक की राशि बकाया है। यदि वह नोटिस जारी करने के बाद राशि जमा नहीं करते है तो उनके शास्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर संदीप माकिन ने पूर्व में जारी निर्देशों के तहत विद्युत विभाग से ऐसे लोगों की जानकारी द्वारा प्रतिवेदन मांगा था जिन पर विद्युत देयकों की बहुत ज्यादा राशि बकाया है। महाप्रबंधक विद्युत विभाग के प्रतिवेदन पर जिला मजिस्ट्रेट माकिन ने आज नोटिस जारी कर तीन दिवस में उत्तर चाहा है

जिला मजिस्ट्रेट माकिन ने जिनसे जबाव मांगा है उनमें निवासी अकोला सुरेश कुमार पचैर पिता ग्याप्रसाद निवासी सिजौरा, दशरथ सिह पिता चंदन सिंह निवासी स्वामीपुरम काॅलोनी दतिया, श्वेता गोरे पत्नी भास्कर गौरे, निवासी भिटी बलराम कुर्मी पिता बृजलाल निवासी सिजौरा, अतर सिंह पिता वान सिंह यादव निवासी पठठापुरा दतिया, पवन यादव पिता जयराम यादव निवासी मेहदौरा, अजमेर सिंह रावत पिता नवल सिंह निवासी मेहदौरा, मर्दन सिंह रावत पिता जगत सिंह निवासी थैली, महेन्द्र सिंह रावत पिता सुल्तान सिंह निवासी भदौना, दुर्ग सिंह पिता ग्याप्रसाद निवासी थैली, गब्बर सिंह पिता रामभरोसे निवासी जुझारपुर, जीतेन्द्र सिंह यादव पिता लक्ष्मण सिंह निवासी सिलोरी, जयेन्द्र सिंह रावत पिता गुलाव सिंह निवासी गोरा, नीलू शर्मा पिता सुरेश शर्मा निवासी खजूरी, सतेन्द्र सिंह ठाकुर पिता बलवीर सिंह ए एमएमपीपीपीनिवासी सुनारी, जीतेन्द्र रावत पिता सुगर सिंह निवासी गोराघाट, नीरज श्रीवास्तव पिता सतीश श्रीवास्तव निवासी भरसूला, भाव सिंह पिता त्रिलोक सिंह शामिल है।

About The Author

Related posts