दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में दिनांक 09/09/2024 को दयाराम जाटव के बेडा के सामने खेत ग्राम पड़री में हार जीत का दाव लगाकर ताश पत्तों से रूपये पैसे से जुआ खेलते पाए जाने पर 04 जुआरियो -1.अवधेश पुत्र गोविंद दास यादव उम्र 40 साल, 2.अरविंद पुत्र अर्जुन कुशवाहा उम्र 30 सा, 3.बलराम पुत्र राम प्रकाश जाटव उम्र 32 साल, 4. राजाराम पुत्र खेत सिंह जाटव उम्र 36 साल निवासीगण पडरी को मौके पर पकड़ कर आरोपीगण के कब्जे से कुल 4190/– रूपये नगदी एवं 52 ताश के पत्तों की गड्डी जप्त कर आरोपीगण के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।
.उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक अरविंद सिंह भदोरिया थाना प्रभारी गोदन उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह कुशवाहा चौकी प्रभारी उड़ीना, प्रधान आरक्षक 463 रमेश चंद्र, आरक्षक 09 सतीश शर्मा, आरक्षक 786 संतोष सेंगर, सैनिक 227 राम लखन शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।