दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। पुलिस अधीक्षक जिला दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी प्रियंका मिश्रा के कुशल मार्ग दर्शन में दिनाँक 25/08/2024 को धारा 138 एनआईए एक्ट के स्थाई वारंटी जगजौर सिंह गुर्जर निवासी मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ठंडी सड़क जेल रोड पीडब्लूडी ऑफिस दतिया (म.प्र.) आरोपी के घर हनुमानगढी दतिया को गिरफ्तार किया गया।उक्त कार्यवाही में– निरी. धीरेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी कोतवाली, प्र.आर. 195 शिव कुमार चौबे, आर. 695 गोविन्द भदौरिया, आर. 630 कमलदीप राय की सराहनीय भूमिका रही।