दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना तिवारी शासकीय शिक्षक ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमे अपनी परंपराओं को नहीं भूलना चाहिए उन्हें आगे बड़ाने का क्रम जारी रखना चाहिए, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रधानाचार्य श्री ब्रह्मदत्त जी श्रीवास्तव जी उपस्थित रहे । mकार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर भरतगढ़ के प्राचार्य/ प्रबंधक श्री मनोज जी गुप्ता ने की। आपने कहा कि भगवान श्री कृष्ण जी सभी कलाओं में पारंगत थे हमे उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए इस कार्यक्रम में लगभग 60 भैया और बहिन श्री कृष्ण जी के स्वरुप में सज धज कर आए थे इस अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झांकी के साथ साथ बधाई गीत, श्याम आया रे, ब्रज में आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, में बरसाने की छोरी, बो कृष्णा है गीत पर नृत्य करके भैया बहिनों ने सुन्दर प्रस्तुति दी गई
निर्णायक की भूमिका में महंत नमन गोस्वामी जी, श्रीमती प्रियंका शर्मा एवं श्री अक्षेश जी श्रीवास्तव उपस्थित हुऐ श्री कृष्ण स्वरूप सज्जा कार्यक्रम में कक्षा अरुण में प्रथम स्थान भैया रुद्राक्ष सोनी दित्तीय स्थान बहिन माही गोस्वामी तृतीय स्थान रक्षक यादव कक्षा उदय में प्रथम स्थान भैया नयन कुशवाह द्वित्तीय स्थान बहिन रिया कुशवाह तृतीय स्थान भैया मानवेन्द्र गुर्जर कक्षा प्रभात क में प्रथम स्थान भैया मृत्युंजय सिंह राठौर द्वितीय स्थान भैया अर्पित भटनागर तृतीय स्थान बहिन जागृति कुशवाह कक्षा प्रभात ख में प्रथम स्थान भैया ईशान तिवारी द्वितीय स्थान भैया हर्षवर्धन तृतीय स्थान भैया काव्यांश झा कक्षा प्रथम में प्रथम स्थान भैया मानस कुशवाह द्वितीय स्थान हिमांशु विश्वकर्मा तृतीय स्थान स्तुति शर्मा ने प्राप्त किया अतिथियों का परिचय सफलता दुबे दीदी ने अतिथि स्वागत सरिता श्रीवास्तव एवम निधि दुबे दीदी ने किया कार्यक्रम का सफल संचालन दीदी सीता सक्सेना ने किया इस अवसर पर दतिया ब्यूरो चीफ स्वदेश समाचार पत्र के संवाददाता श्री संतोष जी तिवारी, इकाई प्रमुख श्री सन्तोष जी दुबे, श्री मनोज जी भटनागर एवं शिशु वाटिका की समस्त दीदी एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा कार्यक्रम के अन्त में आभार व्यक्त शिशु वाटिका प्रमुख दीदी श्रीमती संध्या सोनकिया ने किया |