41-नवीन स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं को सिखाया कैसे करें रिसर्च और थीसिस कैसे लिखें।दतिया मेडिकल कॉलेज दतिया में संस्थागत वैज्ञानिक एवं शोध समिति द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसमें सभी 41 नवीन पोस्टग्रेजुएट छात्र और छात्राओं के द्वारा हिस्सा लिया गया
, इस दौरान मेडिकल कॉलेज दतिया के डीन डॉ दीपक सिंह मरावी, गजराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर से डॉ सुनीता कोरेती प्रसाद, डॉ ऋचा चँगुलानी और ललितपुर मेडिकल कॉलेज के डॉ घनश्याम अहिरवार, दतिया से डॉ विवेक वर्मा, डॉ पहराम अधिकारी,
डॉ राजेश गुप्ता, डॉ हेमंत जैन, डॉ अर्जुन सिंह, डॉ सुरेंद्र कुमार बौद्ध, डॉ विकास पांडेय, डॉ मनोहर भाटिया, डॉ अभिषेक शर्मा, डॉ पुनीत अग्रवाल, डॉ बी पी काले, डॉ अभिषेक मेहता, डॉ अमृता चौहान, डॉ अनिल मंगेशकर, डॉ संदीप श्रीवास्तव द्वारा प्रतिभागियों को रिसर्च मेथड्स और थीसिस राइटिंग के
दौरान टॉपिक चयन से लेकर शोध की पूरी प्रक्रिया और प्रकाशित करने तक समस्त प्रमुख प्रक्रियाओं पर सारगर्भित प्रशिक्षण दिया गया|
इस कार्यशाला का आयोजन नेशनल मेडिकल कमीशन की गाइडलाइन अनुसार किया जाता है ताकि पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स को रिसर्च करने, थीसिस लिखने और अपनी रिसर्च को पब्लिश करने में मदद मिलती है।