कबीर मिशन समाचार सुनील चौहान सोनकच्छ देवास
देवास जिले में बच्चों और माताओं के पोषण स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन देवास द्वारा “किलकारी” पोषण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने सिविल अस्पताल सोनकच्छ में “पोषण पुनर्वास केंद्र” का शुभारंभ किया। कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने इस दौरान पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया और बच्चों की माताओं से चर्चा कर बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर सिंह ने पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों को फलों की टोकरी भी दी। कलेक्टर सिंह ने इस दौरान सिविल अस्पताल सोनकच्छ में सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश भी दिये। इस दौरान कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिले में कुपोषण खत्म करने के लिए किलकारी अभियान अभियान चलाया जा रहा है। जिले में लगभग 1750 बच्चें कुपोषण की श्रेणी में है। अभियान के तहत इन सभी बच्चों को कुपोषण के मुक्त करने का कार्य किया जायेगा।
किलकारी अभियान कुपोषण के खिलाफ एक लड़ाई है। जिससे हम जिले से कुपोषण को खत्म करेंगे। आगामी छ: माह में कुपोषण से ग्रसित बच्चों को पोष्टिक आहार एवं उनकी माताओं को पोष्टिक आहार के संबंध में जानकारी दी जा रही है। जिससे वे अपने बच्चों को कुपोषण से बचा सकें।
कार्यक्रम में देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ज्योति शर्मा,सीएमएचओ डॉ. सरोजनी जेम्स बैक,डीपीसी,बीएमओ, महिला बाल विकास के अधिकारी,डाईट प्रेंसिपल, सोनकच्छ SDM प्रियंका मिमरोट,सनफार्मा के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।