जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला विकास खंड के तीन बार प्रधान एवं केन युनियन रामकोला, कुशीनगर।क्षेत्र के वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिवशंकर यादव के पिता
78 वर्षीय राजेंद्र यादव का निधन शुक्रवार की शाम हो गया जिनका अंतिम संस्कार शनिवार को प्राचीन धर्मसमधा मंदिर के पास स्थित श्मशान घाट पर किया गया।रामकोला क्षेत्र के प्रमुख व्यवसाइयो में से एक ठेकेदार साहब के रूप में चर्चित ग्राम पंचायत बैरिया के पूर्व प्रधान एवं केन यूनियन के दो बार डायरेटर रहे राजेंद्र यादव लगभग काफी समय से बीमार चल रहे थे।नगर पंचायत
रामकोला निवासी दिवंगत राजेंद्र यादव जमीन से जुड़े हुए इंसान थे जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगों में काफी चर्चित रहे।गरीबों के सुख दुख में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहे है।पूर्व प्रधान व ईट भट्टा व्यवसाई राजेंद्र यादव के अंतिम संस्कार में पहुंचे पूर्व सांसद बालेश्वर यादव, पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह,पूर्व यम एल सी राम अवध यादव,सपा नेता राजेश सिंह उर्फ बंटी सिंह, चन्द्र प्रकाश यादव, बिक्रमा यादव,पूर्णमासी
देहाती,निठुरी राजभर,पूर्व विधायक रामानंद बौद्ध,विधायक विनय गोंड विजेंद्रपाल उर्फ बबलू यादव,ब्लॉक प्रमुख दिग्गविजय सिंह लक्ष्मण,बुनेला गुप्ता,राकेश गोविन्द राव,रामेश्वर गोविन्द राव उर्फ बड़काई बाबू, डॉक्टर इंद्रजीत
गोविन्द राव गुड्डू बाबू, राजेश्वर गोविन्द राव मुन्ना बाबू, राहुल गोविन्द राव, बृजेश गोविन्द राव मलिक बाबू,रामनिवास यादव, हरी यादव,बबलू यादव,जनार्दन यादव,रामसूरत शर्मा,कमलेश यादव, अभिनंदन,तूफानी अमीन,प्रदीप जैसवाल रामू जायसवाल,सहित हजारों की संख्या में लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें – SBI PO Recruitment 2025 Notification Out :Know official website, age limit,how to apply (best tip)