दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन
में ट्रैफिक निरीक्षक प्रभारी सपना शर्मा ने पुलिस बल के साथ दतिया चिकित्सालय गेट पर आटो और अनाधिकृत रूप से वाहन खड़ा होने से एम्बुलेंस से लेकर इमरजेंसी के मरीज को लाने और लेकर जाने में जाम की समस्या हो रही थी, लगातार हिदायत देने के बाद भी वाहन चालक मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे थे।
इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने चिकित्सालय गेट के बाहर खड़ी गाड़ियों का चालानी कार्रवाई की गई,ट्रैफिक थाना निरीक्षक प्रभारी सपना शर्मा टीम के साथ चिकित्सालय के गेट पर सुबह दस बजे पहुंच गई।यहां गेट के ठीक सामने खड़ा हो रहे ऑटो का चालान शुरू किया तो हड़कंप मच गया, साथ ही ट्रैफिक थाना
निरीक्षक सपना शर्मा ने ऑटो और गाड़ियां रखने वालों को भी चेतावनी दिया कि अगर दोबारा अनधिकृत रूप से अगर गाड़ी पार्क की तो चालान होना तय है।इस दौरान सुरक्षित यातायात संचालन हेतु उपस्थित आम नागरिकों व वाहन चालकों को समझाइश देकर यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गई। इस दौरान ट्रेफिक थाना निरीक्षक सपना शर्मा सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।