देश-विदेश बिहार राजनीति

लोकतंत्र बना मजाक।लोकतंत्र बचाओं आंदोलन का 55 दिन

प्रदीप कुमार नायक। मधुबनी समाहरणालय पर लोकतंत्र बचाओ आंदोलन 55 में दिन भी जारी रहा और मांगे पूरी होने तक चट्टानी एकता के साथ जारी रहेगा l दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राऊत ने कहा कि लोकतंत्र बचाओ आंदोलन 55 में दिन से जारी है, लेकिन बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा इस आंदोलन को अभी तक संज्ञान नहीं लेना बहुत ही आश्चर्य की बात है l आज हम बिहार सरकार से पूछना चाहते हैं कि ग्राम रक्षा दल के नौजवानों की बदहाली के लिए जिम्मेदार कौन है l

वर्षों से आपकी ही सरकार है, फिर भी स्थाई समस्या बाढ़ और सूखा है l शिक्षा और स्वास्थ्य का हो गया बंटाधार है, फिर भी बिहार में बहार है और आपकी ही सरकार है l एक भी समस्याओं का आप से हुआ नहीं निदान शराबबंदी, मानव श्रृंखला से है बिहार की पहचान l

अगले चुनाव में हम ग्राम रक्षा दल के जवानों के द्वारा आप को आइना दिखाना होगा वोट के चोट से आप को सबक सिखाना होगा, तभी हम ग्राम रक्षा दल का कल्याण संभव होगा क्योंकि वर्षों से बिल्कुल ही गांधीवादी आंदोलन के माध्यम से आपका ध्यान को आकृष्ट करते आ रहे हैं लेकिन बड़ा ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि इतने लंबे समय से चल रहे आंदोलन को आपके द्वारा संज्ञान नहीं लेना बहुत ही दुखद एवं निंदनीय बात है।

ग्राम रक्षा दल के आंदोलन से संबंधित प्रतिक्रिया व्यक्त करना भी आप मुनासिब नहीं समझ रहे हैं जो लोकतंत्र के लिए भद्दा मजाक है आखिर लोकतंत्र में लोग क्या कर सकता है जो हमें संविधान में अधिकार मिला है उस के माध्यम से ही आपका मैं ध्यान को आकृष्ट कर रहा हूं लेकिन आप सुनते नहीं और हम ग्राम रक्षा दल के जवान मानते नहीं ड्यूटी क्यों करवाते हैं, जब मानदेय एवं स्थायीकरण करते नहीं l

लोकतंत्र बचाओ आंदोलन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करें या मांग को पूरा करें या संस्था को रद्द करने का ऐलान करें, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा इस कार्यक्रम में दल के प्रदेश महामंत्री विजय कुमार साह, जिला सचिव गुप्ता राजा बाबू, ह्रदय साफि, पवन कुमार यादव, दुर्गेश कुमार यादव, संतोष राय, मोहम्मद छोटे नादाफ,जय प्रकाश ठाकुर, राजकुमार पासवान, महेश पासवान, मुकेश पासवान, प्रदीप कुमार पासवान, कृष्ण कुमार पासवान सहित उपस्थित थे l

About The Author

Related posts