देवास शिक्षा

देवास। तंबाकू निषेध दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

कबीर मिशन समाचार। जिला ब्यूरो चिफ़, पवन परमार

सोनकच्छ। तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं द्वितीय जिला न्यायाधीश अरविन्द कुमार गोयल द्वारा मंगलवार को तंबाकू निषेध दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिविल सोनकच्छ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं द्वितीय जिला न्यायाधीश अरविंद गोयल द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन कर किया गया।

शिविर में तंबाकू उत्पादों के सेवन से स्वस्थ्य को होने वाले हानिकारक दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में बताया कि सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान ना तो किया जाएगा एवं 100 मीटर के दायरे में ना ही धुम्रपान से संबंधित किसी वस्तु का विक्रय किया जाएगा और अगर कोई ऐसा करता है तो इस पर होने वाले जुर्माने के प्रावधान के बारे में बताया गया। धुम्रपान करने और पान व गुटका खाकर थूकने पर होने वाली विधिक कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई।

स्वस्थ जीवन के लिए तंबाकू, गुटका, बीडी और सिगरेट आदि का इस्तेमाल न करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया एवं तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने की अपील भी की गई। उपस्थित सभी को तंबाकू निषेध की शपथ दिलाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

इस अवसर ब्लाक मेडिकल ऑफिसर राजेन्द्र चौधरी, बीपीएम दीपक चौहान, बीसीएम पवन सोनेर, बीईई अशोक सांखलिया, पैरामेडिकल स्टॉफ, स्वास्थ्य सुपरवाईजर, आशा सुपरवाईजर, आशा कार्यकर्ता, विधिक सेवा कर्मचारी, पैरालीगल वालेंटियर आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts