उत्तरप्रदेश भिंड मध्यप्रदेश राजनीति

कांग्रेस छोड़ हाथी की सवारी करेंगे देवाशीष जरारिया, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर भरा नामांकन

बंटी गर्ग/नेहा पहारिया Mo,9826815098

भिंड/आखिरकार कांग्रेस के कद्दावर नेता देवाशीस जरारिया ने कांग्रेस का साथ छोड़कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ले ली और अब कांग्रेस छोड़ हाथी की सवारी करेंगे l उन्होंने जिले के कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी सा के साथ आज जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया l

पूर्व में भिंड दतिया लोकसभा से जरारिया ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और अच्छे खासे वोट भी बटोरे थे लेकिन इस बार कांग्रेस ने भांडेर के विधायक और अनुसूचित जाति के कद्दावर नेता फूल सिंह बरैया पर भरोसा जताकर है और अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

तभी से देवासीस नाराज चल रहे थे और टिकट मिलने ना मिलने का दुख था वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पीड़ा भी बयां कर चुके हैं एन वक्त पर उन्होंने पाला बदलकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी से आशीर्वाद लेकर भिंड दतिया लोकसभा चुनाव के मैदान में है।

जरारिया के बसपा में आ जाने से लोगों में चर्चा का विषय है और अब मामला त्रिकोणीय बताया जा रहा है खैर देखना है अब क्या होता है जनता किसे अपना साथ देती है

About The Author

Related posts