देवास मध्यप्रदेश राजनीति

देवास- मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं जन सेवा मित्र।

कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चिफ़ पवन परमार
जिला देवास

सोनकच्छ। विकासखंड में जनसेवा मित्रों द्वारा सांवेर सेक्टर के ग्राम पंचायतो में घर-घर जाकर जन सेवा मित्र द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिसमें 18 वर्ष से अधिक युवा युवतियां को नई मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की तकनीकी के बारे में जानकारी ग्राम वासियों को दी जा रही है इसी क्रम में सांवेर सेक्टर के ग्राम नराना, सरसोदा पांदा जागीर, बुधनगांव, बाबई, बारौली डकाच्या, पोलाय जागीर आदि ग्राम पंचायत में जन सेवा मित्रों के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।

जो 18 वर्ष की उम्र पार कर चुके पहली बार जो मतदान कर रहे उन युवाओं को भी जन सेवा मित्र द्वारा जागरूक किया जा रहा जा रहा है। साथ ही ग्राम में दिव्यांग जनों को भी जागरूक किया जा रहा है। नये नाम कैसे जुड़े इस हेतु फार्म के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। मतदान में आने वाली कठिनाई का निदान कैसे हो इस विषय पर भी महिला और पुरुषों को जागरूक किया जा रहा है।

About The Author

Related posts