उत्तरप्रदेश देश-विदेश

डीजीपी ने किया महा पंडित राहुल सांस्कृत्यायन पर लिखी पुस्तक का विमोचन।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर/
अंतरराष्ट्रीय बौद्ध स्थली स्थित भिक्षु बुद्ध मित्र सांस्कृतिक केंद्र के सचिव लामा कर्मा कुंगा शेनफेन की लिखित पुस्तक का विमोचन प्रदेश के डीजीपी विजय कुमार ने अपने लखनऊ स्थित कार्यालय में मंगलवार को किया।
भिक्षु बुद्ध मित्र के पुत्र भिक्षु लामा की लिखित व महा पण्डित राहुल सांस्कृत्यायन द्वारा संस्थान द्वारा प्रकाशित महा पण्डित राहुल सांस्कृत्यायन पुस्तक का विमोचन
प्रदेश के डीजीपी विजय कुमार ने सेवा निवृत्त निदेशक उप्र संग्रहालय निदेशालय लखनऊ डॉ एसके सिंह, डॉ दामोदर दत्त दीक्षित, विजय कुमार उपाध्याय, विनय कीर्ति, नितिन राय के साथ किया। डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि राहुल सांस्कृत्यायन ने अपने साहित्य में विश्व को नई दिशा दी। श्री लामा कुंगा ने बताया कि राहुल सांस्कृत्यायन 136 भाषाओं के जानकार थे। उन्होंने कई बार तिब्बत व अन्य देशों की यात्राएं की। मैंने बहुत परिश्रम कर पटना सहित देश के कई जगहों पर संग्रहालयों में रखे उनके लिखे साहित्य का संग्रह किया और उनके जीवन पर मैंने पुस्तक लिखी। पुस्तक विमोचन पर पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, भन्ते विमल कीर्ति, भन्ते गौतम, भोला सिंह, बौद्ध संग्रहालय कुशीनगर अध्यक्ष अमित कुमार द्विवेदी अम्बिकेश त्रिपाठी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया।

About The Author

Related posts