कुशल जैन, मालनपुर
मालनपुर/ मालनपुर के समीप हाईवे पर स्थित बंटू ढाबा एवं शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू ने बरेठा गांव में स्थित बालाजी हनुमान मंदिर पर श्रद्धालुओं के लिए वाटर कूलर लगवाया जिससे दूरदराज से आ रहे श्रद्धालुओं को ठंडा पानी से गला तार हो सकेगा वाटर कूलर का उद्घाटन मंदिर के महंत भूपेंद्र दास जी के हाथों किया गया।
जिसमें मंदिर के पुजारी अभिलाष शर्मा एवं समस्त बालाजी मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे वरिष्ठ पत्रकार परमाल सिंह तोमर ,देवेंद्र शर्मा, गिर्राज वैशान्दर, बृजेंद्र पाल बंसल , सुनील ,राहुल परिहार, सचिन परिहार ,केपी अर्जरिया, देवेंद्र कुशवाह, परशुराम कुशवाह ,जयकुमार इत्यादि भक्त गण उपस्थित रहे।