!इंदौर के एक ”धन्नासेठ” यानी उद्योगपति ने शहर के सबसे व्यस्ततम राजवाड़ा स्थित गोपाल मंदिर में अपने पुत्र के विवाह के लिए फेरे की अनुमति मांगी थी… लेकिन उन्होंने इस शादी समारोह के नाम पर प्राइवेट सिक्युरिटी लगाकर राजवाड़ा
का यातायात ही रूकवा दिया… खबरों की मानें तो आम जनता को भी मंदिर में दर्शन करने से रोका जा रहा है… वहीं जब मीडिया ने मैनेजर से इस बारे में पूछा तो उन्होंने सफाई दी कि उद्योग
घराने ने सिर्फ मंदिर में फेरे की अनुमति हमसे ली थी… फिलहाल राजवाड़ा क्षेत्र में आमजन को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है..!
इन्हें भी पढ़ें – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip