धार भोपाल मध्यप्रदेश स्वास्थ

Dhar। जिला सड़क सुरक्षा समिति की तिमाही बैठक सम्पन्न

पवन सावले कबीर मिशन खलघाट

सुप्रीम कोर्ट कमेटी आन रोड सैफ्टी द्वारा जारी दिशा निर्देशो के पालन मे सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज समिति के अध्यक्ष एवं सांसद श्री Chhatar Singh Darbar की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन, पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी व रोड निर्माण एजेन्सी के अधिकारी मौजुद रहे।

बैठक में जिले की सड़क सुरक्षा संबंधी समस्याओ पर चर्चा की गई तथा आवश्यक सुधार हेतु कार्ययोजना बनाई गई। बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ जैन द्वारा जिला धार के वर्ष 2022 के 10 ब्लैक स्पॉट का भौतिक निरीक्षण कर पुनः परिशोधन करने हेतु समस्त रोड निर्माण एजेन्सीयो को निर्देशित किया गया तथा जिला धार के समस्त मार्गो पर रम्बल स्ट्रीप, सौलर ब्लिंकर, रोड साईनेज, रोड रिफ्लेक्टिव लगाने हेतु निर्देशित किया गया। गणेश घाट ब्लैक स्पाट पर दिर्घकालिक कार्ययोजना पर चर्चा की गई।

बैठक मे दिये गए। बैठक में दिए गए निर्देशो के पालन मे ग्राम तोरनोद व ग्राम सनोली खजुरिया का भौतिक निरीक्षण आर.टी.ओ. श्री ज्ञानेंद्र वैश्य, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्युडी श्री जयदेव गौतम एवं एमपीआरडीसी के अधिकारी तथा सुबेदार श्री रोहित निकम के द्वारा दुर्घटना संभावित क्षैत्रो का निरीक्षण कर ग्रामिणो से चर्चा की तथा तुरन्त नियमानुसार कार्यवाही करने संबंधी चर्चा भी की। इसके पश्चात कानवन क्षैत्रान्तर्गत लोटस स्कूल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान शैक्षणिक वाहनो के सुरक्षा मापदंडो एवं दस्तावेजो को चेक किया गया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार कार्यवाही करने संबंधी हिदायत दी गई तथा भविष्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही स्कूल प्रबंधन को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशो से अवगत कराया जाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

आर.टी.ओ. धार श्री ज्ञानेन्द्र वैश्य द्वारा सुरक्षा के संबंध मे बताया गया कि जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाओ मे संचालित शैक्षणिक वाहनो जिसमे छोटे छोटे बच्चो के प्रकार की चुक न हो इसके लिये नियमीत रुप से निरीक्षण किये जाने की कार्यवाही की जावेगी। यदी किसी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो स्कूल प्रबंधन के साथ ही वाहन शाखा प्रभारी एवं संबंधित वाहन चालको के प्रति नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। इसी के साथ वाहन चालको को आपातकाल के समय ध्यान रखने योग्य बातो जैसे फायर इस्टिंग्युशन तथा फर्स्ट एड बाक्स तथा एमरजेन्सी विन्डो आदि सुरक्षा मापदण्डो के बारे मे बताया गया एवं वाहन चालको को हिदायत दी गई कि किसी प्रकार के यातायात संबंधी नियमो का उल्लघंन न किया जाए।

About The Author

Related posts