विदिशा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा*
आसमानी बिजली गिरने से घायल किशोर को डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल
विदिशा जिले की तहसील सिरोंज क्षेत्र में एक किशोर आसमानी बिजली गिरने से घायल हो गया है और पुलिस सहायता की आवश्यकता है।सूचना प्राप्त होते ही सिरोंज थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 एफआरव्ही वाहन को तत्काल रवाना किया गया।
डायल-100 स्टाफ आरक्षक अक्षय शर्मा एवं पायलट राजकुमार रैकवार मौके पर पहुंचे और पाया कि बारिश के दौरान बिजली गिरने से एक किशोर घायल हो गया था।डायल-100 टीम ने तत्परता दिखाते हुए घायल किशोर को एफआरव्ही वाहन से शासकीय अस्पताल सिरोंज पहुँचाया, जहाँ उसका उपचार जारी है।