,सच की मशाल से अंधेरे मिटाए जाते हैं।”डिजिटल मीडिया के पत्रकारों के साथ हो रहे अत्याचार, भेदभाव और शोषण के खिलाफ उठाई गई
हमारी बुलंद आवाज़ का असर हुआ। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने हमारी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डिजिटल मीडिया पत्रकारों को भी पत्रकार कल्याण योजनाओं के तहत मान्यता और लाभ मिलने की बात स्वीकारी है।यह ऐतिहासिक सफलता भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद (BJAC) और ईएसओ
इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रवीण सिंह जी के अथक प्रयासों और संघर्ष का परिणाम है। उन्होंने पत्रकारों की आवाज़ को सरकार तक पहुंचाया और न्याय की इस रोशनी को जलाए रखा।”कलम की धार से ही तलवार झुका देते हैं,हम सच की लौ जलाकर अंधेरा मिटा देते हैं।
“यह निर्णय डिजिटल पत्रकारों के सम्मान, सुरक्षा और अधिकारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह जीत हर उस पत्रकार की है जो सच के लिए लड़ता है, बिना डरे, बिना झुके।हमारा संघर्ष जारी रहेगा –
पत्रकारों के सम्मान, सुरक्षा और न्याय के लिए!✒️ भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद (BJAC)✒️ ईएसओ इंडिया