प्रतियोगिताएं आयोजित कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने पुरस्कार वितरण किए
राजगढ 03 दिसम्बर, 2024 विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर समग्र शिक्षा अभियान एवं समाजिक न्याय व दिव्यांगजन
सशक्तिकरण विभाग द्वरा दिव्यांग जनों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ प्रेरणादायी उदबोधन दिया गया।
साथ ही पुरस्कर वितरण किए गए। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के लिए जिला स्तरीय सामर्थ्य प्रदर्शन की प्रतियोगिताएं जैसे- चित्रकला, रंगोली, मेंहदी, चेयर रेस, नींबू रेस, गायन एवं नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान दिव्यांग बच्चों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन भी किया
गया। जिसमें डॉ. योगेश दाँगी, डॉ. रजनीश शर्मा, डॉ. परिहार, डॉ. अभिषेक सिलोदिया, डॉ. प्रियंका यादव एवं जिला विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र प्रभारी श्री कमल परेडा के द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 12 बच्चों के यूडीआईडी कार्ड बनाये गये
।प्रतियोगिताओं में चित्रकला में चेतना, जबरदी ने प्रथम स्थान, लक्की राजपूत ने द्वितीय, आनन्द मालवीय, धामन्याजागीर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह रंगोली प्रतियोगिता में पूजा सराना ने प्रथम स्थान, बुलबुल दाँगी, हालाहेड़ी ने
द्वितीय किरण दाँगी, घोड़ाखेडा ने तृतीय, मेंहदी प्रतियोगिता में ओमवती टॉडीकलां ने प्रथम, अंजली बाउड़ीखेड़ा ने द्वितीय, मुस्कान बाँसखों ने तृतीय, चेयररेस रेस प्रतियोगिता में जीवन तमोलिया ने प्रथम, सुफीयान काछीखेड़ी ने द्वितीय, कृष्णपाल ने तृतीय, नींबू रेस प्रतियोगिता
में ईश्वर भवानीपुरा ने प्रथम, विशाल चाठाजागीर ने द्वितीय, उदेवराज दाँगी ने तृतीय, गायन प्रतियोगिता में प्रियागिर मलावर ने प्रथम, जहान्वी सराना ने द्वितीय, जीया बैरसिया ने तृतीय, नृत्य प्रतियोगिता में करिश्मा देवलीमानजागीर ने प्रथम, ऋतु भिलाला ढाकनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्री आर.के.मीना डाईट प्राचार्य श्री आरके यादव, डीपीसी सुश्री सारिका पंचौली, एपीसी आईईडी श्री आरके गुप्ता, एपीसी श्री ओम नामदेव, श्री प्रवीण सक्सेना, श्रीमती रोजेश तोमर, प्रोग्रामर श्री गजेन्द्र सिंह खींची, श्रीमती विभूति दुबे, श्रीमती फरीदा कुरेशी, श्री जहूर अली, उपस्थित रहे।
इन्हें भी पड़ें – SBI Recruitment 2024 : SBI बैंक में Assistant Manager Engineer Specialist Officer की नई भर्ती देखें Eligibility, official website and how to apply