जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा विदिशा
विदिशा जिले की तहसील सिरोंज के ग्राम पथरिया का मामला है ज्ञान सिंह आदिवासी पिता श्री लाखन सिंह आदिवासी माता द्रोपती बाई ग्राम पथरिया का आदिवासी अपने जन जातिय स्थाई प्रमाण पत्र के लिए दर-दर भटक रहा है पूर्व में दिनांक 26 2 24 को कार्यालय अनुविभागीय
अधिकारी राजस्व तहसील सिरोंज द्वारा अनुसूचित जनजाति का स्थाई जाति प्रमाण पत्र बनाया गया था परंतु अब अधिकारियों ने किसी कारण वस ज्ञान सिंह का जाति प्रमाण पत्र रिजेक्ट कर दिया है ज्ञान सिंह दोनों पैरों से विकलांग है वह दर-दर भटक रहा है इसी तारतम में
आदिवासी ने जिला कलेक्टर को जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया है बता दें जाति प्रमाण पत्र को रिजेक्ट करने से प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि पर रोक लगा दी गई है
जबकि इस योजना की पहली किस्त ज्ञान सिंह आदिवासी को मिल चुकी है उसका मकान अधूरा बना पड़ा है जाति प्रमाण पत्र रिजेक्ट कर दिया है तो पहले क्यों बनाया गया था। क्या कारण है।