नीमच मध्यप्रदेश

खंडन- आरआरएम नर्सिंग कॉलेज के प्रबंधन ने वायरल पीडीएफ को लेकर दिया बड़ा बयान, मान्यता अभी अपील की स्थिति में है तो फर्जी डिग्री कैसे दे सकते हैं

कबीर मिशन समाचार।
नीमच। वायरल पीडीएफ में मान्यता प्राप्त कॉलेजो की मान्यता रद्द की गई थी। पर जब RRM कॉलेज को नर्सिंग की मान्यता ही प्राप्त नही हुई तो रद्द भी नही हुई। और RRM कॉलेज द्वारा विद्यार्थियों से मोटी रकम लेने का सवाल ही नही उठता। आईएनसी द्वारा सोशलमीडिया पर 241 कॉलेजो की मान्यता रद्द करने की पीडीएफ जारी हुई थी उस पीडीएफ को लेकर राधादेवी रामचंद्र देवी मंगल कॉलेज के प्रबंधन द्वारा बताया गया कि हमने तो नर्सिंग मान्यता के लिए आईएनसी को अपील किया हुआ है और जब मान्यता ही प्राप्त नही है तो रद्द कैसे कर सकते हैं। और फर्जी डिग्री की बात भी बेबुनियाद है। हमने किसी को नर्सिंग की डिग्री भी नही दी। इसी के साथ उनका कहना है कि जो सोशलमीडिया पर लिस्ट वायरल हो रही है वह किसी भी अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड नही है जिसका उन्होंने खंडन किया है कि यह न्यूज़ अधिकृत न होकर तथ्यहीन है। हमारे कॉलेज में बच्चो का भविष्य बनाया जाता है विद्या के मंदिर में किसी को अंधविश्वास में नही रखा जाता।
नोट- समस्त पत्रकारगण साथियों से नम्र निवेदन है कि 2 सितंबर को आरआरएम कॉलेज की मान्यता रदद् वाला पीडीएफ वायरल हुआ था चूंकि इसका में खंडन कर चुका हूं। अतः सभी खबर को नजरअंदाज करें और किसी भी तरह की अफवाह में ध्यान ना दे। और किसी भी तरह की पोस्ट ना करें….

About The Author

Related posts