प्रसाद योजना के संबंध में बैठक पीताम्बरा मंदिर के सौन्दर्यीकरण एवं मल्टीलेवल पार्किंग के साइट प्लान पर हुई विस्तृत चर्चा।
दतिया आज कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने निवास स्थित कार्यालय में ‘‘प्रसाद योजना‘‘ के संबध में अधिकारियों के साथ जिले में मल्टीलेवल पार्किग एवं पीताम्बरा मंदिर के सौन्दर्यीकरण पर विस्तृत चर्चा की एवं साइट प्लान तैयार किया गया।
बैठक में रोटरी डिजाइन, धार्मिक स्मृति (मंदिर की यात्रा), मल्टीलेवल कार पार्किग, फुटपाथ का विकास, स्मार्ट डिस्प्ले एलईडी सूचना संकेतक कहा और कैसे लगाए जाऐगे, सार्वजनिक सुविधाएं जैसे स्मार्ट टॉयलेट पेयजल की व्यवस्था जैसे विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
माकिन ने कहा कि जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए मल्टीलेवल पार्किग में 4 लिफ्ट लगाई जाए, पार्किग के सबसे ऊपर के स्पेस को रूफटोप रेस्टोरेट या विवाह आदि के कार्यक्रम के लिए उपयोग किया जा सकता है।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय कुमार तेम्रवाल, अपर कलेक्टर नीरज शर्मा, एसडीएम दतिया संतोष तिवारी, संयुक्त कलेक्टर ऋषि कुमार सिंघई, ईई पीडब्लूडी देवेन्द्र जैन, ईई पीआईयू मुनेश कुमार द्विवेदी, अधीक्षक एमपी टूरिज्म राजीव श्रीवास्तव, शैलेन्द्र शर्मा, अवनी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।