विदिशा से कबीर मिशन समाचार पत्र जिला ब्यूरो चीफ महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट ।
नांगा बाबा राजपुरी के खिलाफ बहुजन समाज में आक्रोश हैं 5अप्रैल 2025 को गैरतगंज में बाबा का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें बाबा ने गंदी गालियां दी जाति सूचक गंदी गालियां इसके बाद बहुजन समाज के लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की बहुजन समाज एवं बहुजन समाज के शुभचिंतको ने वन
परिक्षेत्र अधिकारी ग्यारसपुर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी तहसील ग्यारसपुर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि बाबा अवैध रूप से गांजा बेचता है।वन विभाग निगम और राजस्व की जमीन पर कब्जा कर रखा है।वह सागौन की कीमती लकड़ी काटकर टपरा टपारिया बनाए गए हैं। ज्ञापन में मांग की गई
कि बाबा को एससी एसटी एक्ट के तहत तुरंत गिरफ्तार किया जाये। सभी आरोपों की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाये। कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। ज्ञापन मैंने वाले अनुसूचित जाति के जगन्नाथ अहिरवार सन्तोष अहिरवार प्रीति ,
शंकर दयाल शर्मा जनपद सदस्य अनीश मंसूरी, हरेन्द्र यादव, मनमोहन अहिरवार,मोहर सिंह अहिरवार, रुपसिंह कुशवाहा,माधव अहिरवार,प्रेम सिंह अहिरवार, रूक्मण भाई, राजकुमारी सहित कई महिलाएं शामिल रही