आगर-मालवा मध्यप्रदेश राजनीति

जनआशीर्वाद यात्रा की तैयारी हेतु जिला भाजपा की बैठक संपन्न

जनता से सीधे जुड़ने का सबसे अच्छा मौका है जनआशीर्वाद यात्रा – डॉ तेजबहादुर सिंह


कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा


आगर मालवा- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन द्वारा प्रदेशभर में जनआशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है इसी क्रम में उज्जैन संभाग की जनआशीर्वाद यात्रा के जिला आगमन की तैयारियों हेतु जिला भाजपा कार्यालय में वृहद बैठक का आयोजन किया गया। बैठक यात्रा के संभाग सह प्रभारी डॉ तेजबहादुर सिंह की मुख्य अतिथि थे।व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर ने की। विशेष अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सकलेचा, प्रेम मस्ताना, गोविंद सिंह बरखेडी, विधायक राणा विक्रमसिंह, जिला यात्रा प्रभारी उदयसिंह यादव, भेरुसिंह चौहान,पुर्व विधायक गोपाल परमार, लालजीराम मालवीय, जिला महामंत्री कैलाश कुंभकार, डॉ गजेन्द्र सिंह चद्रंवात,ओम मालवीय, श्यामसिंह परिहार, पिरुलाल कलसिया के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मां भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक शुभारंभ किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए यात्रा के संभाग सह प्रभारी डॉ तेजबहादुर सिंह ने कहा कि पार्टी संगठन द्वारा जो यात्रा निकाली जा रही है इसमें जनता का अभूतपूर्व जनसमर्थन मिल रहा है यात्रा का उद्देष्य अधिक से अधिक मतदाताओं से मिलकर उन्हें सरकार के द्वारा किये कार्यो से अवगत कराना है। उन्होने यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा दिनांक 11 सितम्बर को उज्जैन जिले के माकड़ौन से आगर जिले में प्रवेश करेगी यहां से यात्रा तनोडिया, पिपलोन होते हुए बडोद पहुचेगी यहां पर बडी सभा आयोजित होगी। इसके बाद यात्रा बिजानगरी, सुसनेर,होते हुए नलखेड़ा पहुचेगी।यात्रा का रात्रि विश्राम रहेगा। अगले दिवस दिनांक 12 सितम्बर को सुबह राजगढ जिला के छापीहेड़ा रवाना होगी। इन यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर रथ व आम सभाए होगी। उन्होने सभी कार्यकर्ताओं से यात्रा को सफल बनाने का आहवान किया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर ने कहा कि यह यात्रा जनता से आशीर्वाद लेने हेतु निकाली जा रही है प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी भूमिका को समझते हुए यात्रा की तैयारियों में प्राण प्रण से लगना है पूरी पार्टी को एकजुट होकर यात्रा को सफल बनाना है। जिससे आगामी समय में दोनों विधानसभा सीटो पर पार्टी को इस यात्रा का लाभ मिल सके।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी उदयसिंह यादव ने कहा कि यह हमारे लिये स्वर्णिम अवसर है जब हमें सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच प्रस्तुत करने का मौका मिल रहा है। यात्रा का ध्येय ही प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा जनता से जनता के लिये किये गये कार्यो के आधार पर आशीर्वाद प्राप्त करना है। सभी कार्यकर्ताओं को आज से ही यात्रा की तैयारियों हेतु जुटना है।

बैठक की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि बैठक का संचालन जिला महामंत्री ओम मालवीय ने किया। व आभार भेरुसिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर मोर्चा जिलाध्यक्ष दिनेश परमार, हरिनारायण यादव,आभा चोपड़ा, शिवनारायण भिलाला, प्रवेश गुप्ता, मुकेश लोढा, गिरजाशंकर राठौर, कालुसिंह, बाबुलाल बीजापारी,रखब जैन,डा मोहनलाल मकवाना, मुकेश केलकर सहित जिले भर से पधारे हुए जिला पदाधिकारी गण, मण्डल अध्यक्ष व महामंत्रीगण, मोर्चा प्रकोष्ठो के अध्यक्ष एवं महामंत्रीगण, सहित जनप्रतिनिधिगण एवं ज्येष्ठ, श्रेष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिया ने दी।

About The Author

Related posts