दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
आज दिनांक 27 नवम्बर 2024 को दतिया विधायक मा राजेन्द्र भारती जी के निवास पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें निम्नांकित विषय पर चर्चा हुई जैसे किसानों की मौलिक जनसमस्याओं को लेकर जैसे खाद की
काला बाजारी,मंडी में मनमाने ढंग से किसानों की फसलों के भुगतान तथा निचरौली दिनारा रोड की शासकीय जमीन को अवैध रूप से काबिज होकर खुर्द बुर्द करने जिले में बड़े स्तर पर जुआं, सट्टा, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से नौजवानों का भविष्य चौपट हो रहा है।
पुलिस और प्रशासन हाथ पर हाथ धर कर तमाशबीन बन कर मूकदर्शक बनी है आदि को लेकर निर्णय हुआ कि दिनांक 30 नवम्बर 2024 को दोपहर 12 बजे कलेक्टर दतिया से मा विधायक श्री राजेन्द्र भारती जी के नेतृत्व में मुलाकात करेंगे।
तथा जिले में व्यापक स्तर पर जुआं, सट्टा, मादक पदार्थो की तस्करी को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल मा विधायक श्री राजेन्द्र भारती के नेतृत्व में विधानसभा संचालन के दौरान दिनांक 17,18 दिसंबर 2024 को पुलिस महानिदेशक DGP, से मुलाकात कर जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति से अवगत करवाया जायेगा।
उक्त बैठक में सर्वश्री रामकिंकर गुर्जर, अवधेश नायक, बद्री समाधियां, रामनारायण पटैरिया, रोची राम खत्री, सुरेश झा, अजय शुक्ला, वी के नामदेव,दीपक बेलपत्री, डा खरे, अभिषेक तिवारी, मुहीन कुरैशी, राघवेन्द्र सिंह
यादव, अनिल श्रीवास्तव, जीतू प्रजापति, राहुल बाबा,पातीराम पाल, मोहन कुशवाहा, शिशुपाल यादव, रामकुमार मोंगिया, धर्मेंद्र चौबे, बृजमोहन शर्मा, राजा कुरैशी, अम्बरीष बाल्मीकि, पवन अहिरवार, मानस दुबे, शुभम शर्मा आदि
यह भी पढ़ें – MP Aadhar Supervisor Recruitment 2024 : म.प्र. आधार सुपरवाईजर भर्ती 2024 ऐसे करें Online Registration !
यह भी पढ़ें – SIDBI Recruitment 2024 : SIDBI में ग्रेड ए और बी ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती,www.sidbi.in से करें Online Registration