दतिया आज जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला अग्रणी बैंक की कलेक्टर संदीप कुमार माकिन की अध्यक्षता में जिला समन्वय एवं समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय कुमार तेम्रवाल
, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन *अधिकारी जिला पंचायत धनंजय मिश्रा, जिला संयोजक गिर्राज दुवे, रिजर्व बैंक भोपाल सखन, , आरसेटी डायरेक्टर अरविंद नोदिया, प्रबंधक लीड बैंक सुभाष चंदेल सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रमुख एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
बैठक में कलेक्टर संदीप माकिन ने बैंकों द्वारा दर्ज प्रगति की समीक्षा की गई। उन्हेांने शासन द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं में अधिकांश बैंकों के निराशाजन प्रदर्शन पर अप्रसंनता व्यक्त की एवं अतिशीघ्र लंबित ऋण आवेदनों केा स्वीकृत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर संदीप माकिन ने आगामी वर्ष हेतु वार्षिक साख योजना का अनुमोदन भी किया।बैठक में भारतीय रिर्जव बैंक अधिकारी सखन ने भी संबोधित किया। जिला अग्रणी बैंक की ओर से ने उपस्थित अधिकारियों का स्वागत किया। अंत ने उपस्थित अधिकारियों को आभार व्यक्त किया।