सीहोर

गेहूं उपार्जन में किसानों की शिकायतो के निराकरण के लिए जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम गठित

शिकायतो के निराकरण के लिए अधिकारियो की लगाई गई ड्यूटी

सीहोर। संजय सोलंकी की रिपोर्ट

रबी विपणन वर्ष 2022-23 के तहत 04 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने गेहूं विक्रय के लिए आने वाले किसानो की समस्याओं का निराकरण करने के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन किया है।

कन्ट्रोल रूम में गेहूँ की खरीदी के समय प्राप्त समस्या एवं शिकायतों के निराकरण के लिए कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी श्री सीएस उज्जैनिया 7471145676 एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के लिपिक श्री रवि झारिया 9425665036 की ड्यूटी लगाई गई है। कन्ट्रोल रूमकलेक्ट्रेट के कक्ष क्र. 114 में रबी उपार्जन कार्य समाप्ति तक स्थापित रहेगा।

कलेक्टर श्री ठाकुर ने कन्ट्रोल रूम में अधिकारी,कर्मचारी को निर्धारित पंजी में समस्याओं, शिकायतों का संधारण करने के आदेश दिए गए है। जारी आदेश के अनुसार अधिकारी,कर्मचारी सूचना प्राप्त होते ही संबंधितों को कार्यवाही के लिए सूचित करेंगे एवं की गई कार्यवाही को पंजी में अंकित करेंगे।

तत्काल निराकृत की जाने वाली समस्याओं को दूरभाष पर ही संबंधित खाद्य विभाग के श्री आशीष सोनी 7489552710 , नागरिक आपूर्ति निगम श्री रवि वर्मा 9200205651, जिला सहकारी बैंक श्री विजय राठौर 7049918112 एवं एनआरएल की श्रीमति अंबुजा सिंह 7000453379 को जानकारी देंगे। विशेष, आगजनी, बारिश से संबंधित जानकारी भी तत्काल संबंधितों, विभाग को सूचित करने आदेश दिए गए है।

कानून एवं व्यवस्था बिगड़ने संबंधी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस विभाग, संबंधित अनुविभागीय अधिकारी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को सूचित करेंगे एवं निर्देश प्राप्त करें। समस्त प्रकार की सूचना प्राप्त करने एवं सूचना अग्रेषित करने के समय को पंजी में दर्शाया जाएं।

किसी अन्य अधिकारी, कर्मचारी की उपस्थिति के बिना ड्यूटी स्थल न छोड़ा जाएं। उपार्जन से संबंधित सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों का भी निराकरण करने के आदेश दिए गए है।

About The Author

Related posts