धार

संविधान दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

संविधान दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

कबीर मिशन समाचार धार से मयाराम सोलंकी खास रिपोर्ट

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 26 नवंबर से दो दिसंबर तक संविधान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शनिवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में जिला न्यायालय धार सहित समस्त तहसील न्यायालयों में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया और संविधान की संरक्षा का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में समस्त न्यायाधीशगण एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
    इसी प्रकार  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,धार द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में 'मूल अधिकार एवं कर्तव्य- एक सिक्के के दो पहलू' विषय पर जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय  में किया गया। जिसमें जिले की विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्रतिभावान छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में कु. हर्षिता राजपूत, शासकीय कन्या हाई स्कूल खलघाट ने प्रथम, कु. हिना परमार, शासकीय माध्यमिक विद्यालय धार ने द्वितीय एवं कु. रिया मुखर्जी, निशा कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल जीराबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त निबंध प्रतियोगिता में सफल एवं सम्मिलित समस्त छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य अनीता वाजपेई की अध्यक्षता में आयोजित साक्षरता शिविर में मुख्य अतिथि सचिव सचिन कुमार घोष तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रसन्न सिंह बहरावत उपस्थित रहे।

Jansampark Madhya Pradesh

About The Author

Related posts