अशोक नगर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राव अजय प्रताप सिंह यादव ने प्रशासनिक अमले को साथ लेकर सोमवार को मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झागर बमुरिया गांव में
भ्रमण कर आगजनी से फसल नुकसानी का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने किसानों से चर्चा कर फसलों को हुए नुकसान का सर्वे करवाकर 100 प्रतिशत मुआवजा दिलवाने की बात कही।
उन्होंने किसानों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। किसानों को शासन द्वारा हर संभव मदद दिलाई जाएगी। सर्वे का कार्य पूर्ण होने पर मुआवजा
दिलाये के लिए प्रत्येक स्तर पर मदद के लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगजनी से नष्ट हुई फसलों का बीमा दिलाने के लिये हर संभव प्रयास करेंगे। पटवारी, तहसीलदार, कृषि अधिकारी प्रत्येक प्रभावित खेत में जाकर सर्वे करेंगे और 100 प्रतिशत वास्तविक नुकसानी लिखेंगे।
फसल नुकसान की रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजकर शीघ्र मुआवजा दिलाया जाएगा। किसानों को समुचित न्याय मिलेगा और मुआवजा दिलाया जाएगा। किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आगजनी से नष्ट हुई फसल का बीमा दिलाने के लिए पूरी कोशिश करूंगा।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि फसल नुकसानी का शत-प्रतिशत आंकलन किया जाए। जिसमें कोई भी किसान छूटे न और जिस किसान के कागज पूर्ण न हो वह अतिशीर्घ पूर्ण करवाए एवं पात्रता अनुसार किसानों को राशन पर्ची मुहैया करवाई जाए।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को हुई आगज़नी में गेहूं की फसलों में नुकसान बताया जा रहा है। सोमवार को स्वयं जिला पंचायत अध्यक्ष ने खेतों में जाकर नष्ट हुई फसल को देखा एवं पीड़ित किसानों से चर्चा कर ढांढस बंधाया।
उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि आज ही अपने बैंकों की पासबुक खाते की किताब आधार कार्ड की छाया प्रति आदि तत्काल पटवारी को जमा करे जिससे अतिशीर्घ राशि खातों में पहुंच सके।
भ्रमण के दौरान पूर्व सांसद डॉ केपी यादव, एसडीएम मुंगावली श्री मनीष धनगर, तहसीलदार बहादुरपुर, सीईओ जनपद मुंगावली, थाना प्रभारी बहादुरपुर एवं राजस्व विभाग के आर.ई. व अन्य अधिकारी कर्मचारी साथ उपस्थित रहे।