सीहोर

जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति गठित, कृष्णा गोपाल इंजिनियर बनी प्रधान

कबीर मिशन समाचार/सीहोर,

संजय सोलंकी की रिपोर्ट,

मध्यप्रदेश पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम-1993 की धारा 87 के तहत आयुक्त श्री गुलशन बामरा द्वारा जिला पंचायत सीहोर की प्रशासकीय समिति का गठन किया गया है।

यह समिति आदेश जारी होने की तारीख से नवीन पंचायत का गठन होने तक या शासन के अन्य आदेश पर्यन्त, जो भी पहले हो तक के लिए प्रशासकीय समिति का गठन किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार आष्टा के ग्राम मुल्तानी की श्रीमती कृष्णा को प्रशासकीय समिति का प्रधान बनाया गया है।

इसी प्रकार ग्राम चींच के श्री मोहन चेयरमेन, अमदपुर की श्रीमती छम्माबाई, दौराहा की श्रीमती बबीता सिंह, रोला के राजेश गौर(पटेल), हसनाबाद के लक्ष्मीनारायण वर्मा, अब्दुल्लापुर के श्री तुलसीराम पटेल, मोलूखेड़ी की श्रीमती त्रिशला मेवाड़ा, बगड़ावदा के अम्बाराम मालवीय, मुल्तानी के गोपाल सिंह इंजीनियर, भाउखेड़ी की श्रीमती भगवती, समापुरा के हरिसिंह देवड़ा, भड़कुल की श्रीमती गायत्री, सत्रामउ की श्रीमती नमिता, मोगराखेड़ा की श्रीमती फिरका बाई, इटारसी के शेरसिंह राजपूत प्रशासकीय समिति का सदस्य बनाया गया है।

About The Author

Related posts