रतलाम शिक्षा

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI के जिलाध्यक्ष ने पिपलोदा महाविद्यालय और विद्यालय के छात्रों की शिकायत पर किया निरीक्षण

रतलाम। कबीर मिशन तहसील संवाददाता विनोद सोलंकी

पिपलोदा के विद्यार्थी की भारी मांग पर पिपलोदा में महाविद्यालय तो संचालित हो गया लेकिन उसके बाद ना तो किसी जनप्रतिनिधि ने इस और ध्यान दिया न ही व्यवस्था को जाना, जिसको लेकर छात्रों द्वारा अव्यवस्था की सूचना जब NSUI जिलाध्यक्ष को दी गयी तो जिलाध्यक्ष राहुल शर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता और छात्रों के साथ महाविद्यालय चर्चा करने पहुँचे,

320 छात्र-छात्राओं वाले इस महाविद्यालय में जब पीने के पानी, सी.सी.टी.वी. और शौचालय की बात उठी तो महाविद्यालय स्टाफ बांहे झांकने लगे, स्पोर्ट टीचर है तो ग्राउंड नही होना। जब उपरोक्त मुद्दों पर प्राचार्य इगु सिंह चौहान से चर्चा के लिए फ़ोन किया तो उन्होंने अपने आप को छुट्टी पर होना बताकर टालमटोल जवाब दिया जिस पर छात्र नेता भड़क गए और जिलाध्यक्ष द्वारा लीड कॉलेज प्राचार्य यशवंत मिश्रा से फ़ोन पर बात की तो उन्होंने उपरोक्त विषय पर खेद जताया

और अगस्त तक सभी विषय पर संतोष जनक कार्यवाही कर छात्रों के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी, जब छात्रों ने मांग की कई प्रोफेसर महीने में सिर्फ 2 से 4 दिन ही आते है तो इसकी शिकायत पर भी लीड प्राचार्य ने संज्ञान लेने की बात कही और सबसे ज्यादा जिस प्रोफेसर आशीष खिमेसरा की शिकायत है उनके बारे में ऊपर अवगत किया जा चुका है परंतु अन्य स्टाफ से बात करने पर पता चला है कि वो सांसद गुप्ता के खास होकर पूरे स्टाफ पर दबाव रखते है और उन्हें डराते भी है, उसके बाद सीएम राइज और एकीकृत विद्यालयों मे भी जब गए तो पता चला कि जितने स्टाफ की जरूरत है उसके एक तिहाई में ही केम्पस चल रहा है ऐसे में बच्चों के भविष्य को लेकर नेताओं ने नाराज़गी जताई और बच्चो से चर्चा की तो मेनू भी चार्ट अनुसार नही बनाना जाता है स्वाद और उसमे गुणवत्ता की बात तो बहुत दूर है।

बच्चे बर्तन भी खुद धो रहे थे जिस पर चर्चा में प्रधानध्यापक ने भी इस विषय पर बताया कि वो नए है और नियम की जानकारी नही है लेकिन आगे से वो वरिष्ठ जनों का मार्ग दर्शन लेकर व्यवस्था को सुधारेंगे जिस पर नेताओं ने कहा कि अगर अगली बार बच्चो द्वारा शिकायत मिलती है तो हम इस पर आंदोलन करेगे और जिलाशिक्षा अधिकारी और कलेक्टर से भी चर्चा करेंगे। ये रहे उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष युथ कांग्रेस अंकित ललवानी महेश नंदेचा नितेश सुराणा रईस मंसूरी नितिन चौहान नागेश्वर पाटीदार दीपक परमार अरबाज़ कादरी हर्ष कटारिया लोकेश जैन सुनील गुर्जर कुलदीप सिंह लक्ष्मण नाथ मोहित दडिंग आशीष बोस अरुण नरोका भूपेंद्र परमार अक्षय धनगर अजय मईड़ा रोहित मईड़ा उपस्थित थे।

About The Author

Related posts