दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया रामेश्वर धाम में लगा दिव्या दरबार पंडित शिवम महाराज ने बिना सुने पर्चा पर लिखी लोगों की समस्याएं।प्रत्येक शनिवार निशुल्क भिटोरा मार्ग पर दतिया से 8 किलोमीटर दूर लगेगा दिव्या दरबार। दतिया आज भांडेर ग्राम भिटोरा
में श्री श्री 1008 रामेश्वर धाम सरकार सिद्ध पीठ पर पंचमुखी जी महाराज जी के भक्त प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ ए महोत्सव हनुमान भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है जहां देव जहां देवता और श्रद्धा का संगम देखने को मिला मंदिर परिसर में 15
जनवरी से ही संगीत में सुंदरकांड का आयोजन चला जो भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान की 21 जनवरी को महायज्ञ एवं हवन का पवित्र कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है इस हवन में
श्रद्धालुओं ने आहुति देकर अपने जीवन की सुभता और कल्यान की कामना की वही 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ सबसे पहले संत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
जिसमें हजारों से श्रद्धालु ने प्रसाद ग्रहण किया रामेश्वर धाम के पीठाधीश्वर द्वारा पंचमुखी हनुमान जी महाराज की आरती की गई और मंच पर पधारे संतों व समिति के सदस्यों का स्वागत किया गया
तत्पश्चात दतिया एवं छतरपुर जिले से आए प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों का सम्मान किया गया है यह आयोजन केवल धार्मिक दृष्टि से
अखंड आस्था का प्रतीक भी बनेगा। रामेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री शिवम महाराज जी के नेतृत्व में या ऐतिहासिक आयोजन किया गया महाराज जी अपनी आत्म दृष्टि और हनुमान जी की दिव्या कृपा से श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन प्ररेणा से अनुष्ठान संभव हो पाया है।
वे अपनी वाणी से जन-जन को धार्मिक और सेवा की राह पर चलने के लिए प्रेरित कर रहे है हनुमान जी की अनंत भक्तों के लिए महोत्सव जीवन में भक्ति एवं भक्ति लीन सिद्ध होगा प्रत्येक शनिवार जन दरबार लगेगा।