उत्तरप्रदेश

डाॅ. डीके सिंह को भारतीय बाल रोग अकादमी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बनाने पर मित्रों ने दी बधाईयाँ

रिपोर्टर योगेश गोविन्द राव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर

रामकोला क्षेत्र के कुस्महा गांव के मूल निवासी गोरखपुर के बाल रोग विशेषज्ञ व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डा डीके सिंह को भारतीय बाल रोग अकादमी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बनने पर उनके गृह क्षेत्र रामकोला ब्लाक के कुसम्हां गाँव सहित पूरे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है तथा अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। लोगों का कहना है कि डाक्टर सिंह की वजह से पूूूूर्वांचल के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी तथा असमय मृत्यु की दर में आयेगी।

डाक्टर श्री सिंह को भारतीय बाल रोग अकादमी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य चुुुने जाने पर रामकोला सीएचसी प्रभारी डाक्टर शेष कुमार विश्वकर्मा,नगर के चिकित्सक डा ए यस मिश्रा, डा शिवाजी राव,शिक्षक रामविजय सिंह, विजय कुमार गुप्त, पत्रकार राम बिहारी राव,डॉ इंद्रजीत गोविंद राव,अधिवक्ता राघवेन्द्र सिंह, संत सिंह,डबलू सिंह, नन्हें सिंह, रवि सिंह,पंंकज सिंह आदि शुभेच्छुओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

About The Author

Related posts