विदिशा से कबीर मिशन समाचार पत्र महाराज सिह दिवाकर की रिपोर्ट
सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 25 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा ..डाॅ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर बासौदा जनपद पंचायत के लाल पठार में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल शामिल हुए।
मंत्री श्री पटेल ने सबसे पहले डाॅ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि भारत रत्न डाॅ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मंशा के अनुरूप केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा गरीबो, शोषित और पिछडे़ समुदाय को विकसित करने के लिए विशेष पहल की जा रही है।
उन्होंने कहा कि हम सबको संविधान का पालन कर जागरूक नागरिक होेने का परिचय देना चाहिए। उन्होंने लाल पठार में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 25 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की है। मंत्री श्री पटेल ने इस दौरान लाल
पठार के वयोवृद्धो का अपने हाथो से स्वागत किया और सभी से आव्हान किया कि वे स्वंय शिक्षित हो और अपने बच्चो को शिक्षित करें। बाबा साहब अम्बेडकर के द्वारा बतलाए गए मार्ग का अनुसरण कर हम देश को प्रगति के उच्च शिखर तक पहुंचा सकते है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहें