खरगोन

खुद की लापरवाही से एक किसान की रोटावेटर में फंसकर मौत।

खुद की लापरवाही से एक किसान की रोटावेटर में फंसकर मौत।

रोटावेटर में काफ़ी देर तक फंसा रहा युवक भाई चाय देने आया तो देखा और ट्रेक्टर बंद किया।

खरगोन। बड़वाह से 14 किलोमीटर दूर भीलखेडी गांव में शुक्रवार को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। सुबह के समय ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा युवक रोटावेटर की चपेट में आ गया। जिसकी सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। परिजनों से मिली घटना की जानकारी पर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर बड़वाह शासकीय अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
ऐसी लापरवाही में चली गई जान
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भीलखेड़ी निवासी कमल पिता बलिराम यादव (35) अपने रोटावेटर से गांव के ही एक किसान के खेत में जुताई करने के गया था। जहां जुताई करते समय अचानक ट्रैक्टर से नीचे उतरकर चलते रोटावेटर में नट को कसने का प्रयास कर रहा था, तभी अचानक युवक रोटावेटर की चपेट में आ गया। यही नहीं फंसे युवक को रोटावेटर ने एक राउंड लगा दिया। इसी दौरान भाई दीपक, कमल को चाय देने के लिए आया। चिल्लाने की आवाज सुनकर दीपक ने रोटावेटर को बंद किया। जब तक तो उसकी मौत हो चुकी थी। रिश्तेदारों और ग्रामवासियों की मदद से बड़वाह शासकीय अस्पताल लाया गया। मृतक के दो बच्चे 1 लड़का (12) और 1 लड़की (10) वर्षीय है। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र के पूर्व जनपद सदस्य व जनपद सदस्य प्रतिनिधि द्वारका प्रसाद सिटोले सहित बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे।

About The Author

Related posts