राजगढ़

नालियां न होने के कारण सड़क पर भरा रहता है पानी

सड़क निर्माण के 7 साल हो चुके हैं ग्राम पठारी जागीर सड़क के आस पास नालियां न होने के कारण सड़क पर भरा रहता है पानी प्रशासन का ध्यान नहीं

कबीर मिशन समाचार जिला राजगढ़। पठारी जागीर से कमल कुमार की रिपोर्ट।

ग्राम पठारी जागीर जिला राजगढ़ तहसील सारंगपुर के ग्राम पठारी जागीर का हाल कीचड़ के कारण बेहाल है,ग्राम पंचायत लीमाचौहान के ग्राम पठारी जागीर जो की राजगढ़ जिले का गांव है जहा विकास के नाम पर कुछ नही है सिर्फ विकास है तो कीचड़, और आसपास की गन्दगी का सड़क के आसपास नालिया नहीं होने के कारण सड़क मार्ग से गुजरने वालें ग्रामीण जन इन हालातो से परेशान हैं

तो वही जनप्रतिनिधि गांव के तरफ ध्यान देना उचित नहीं समझते देखा जाए जो प्रधानमंत्री सड़क रामचंद्र वर्मा के मकान से लेकर गोपाल बैरागी के घर तक पानी खट्टा भरा रहता है सही से नाली न होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर इखट्ठा हो जाता है

जिससे वहां दुर्घटना के ग्रामीण जन शिकार हो चुके है ग्रामीणों का कहना है की हम पहले भी हमारे जनप्रतिंधी को इस समस्या के बारे में अवगत करा दिया है मगर जनप्रतिंधि हमारे गांव के तरफ ध्यान नहीं दे रहे है।

About The Author

Related posts