दीपक की सरकारी नौकरी ही बनी उसकी जान की दुश्मन।बिजनौर के दीपक ने कुछ समय पहले शिवानी से प्रेम विवाह किया था, दीपक रेलवे में टेक्नीशियन था।शिवानी का किसी और से प्रेम संबंध था,

शिवानी ने दीपक को गला दबाकर मार दिया और दीपक के घर वालों से फोन करके कहा कि दीपक को हार्ट अटैक आया है, जिसके बाद उसके घर वाले आए तो दीपक मृत मिला।
दीपक के मरने के बाद पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि दीपक को अटैक नहीं आया बल्कि उसका गला दबाया गया। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि दीपक के मरने के बाद उसकी नौकरी शिवानी लेना चाहती थी और अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी।