भिंड मध्यप्रदेश

कर्मचारी और अधिकारियों की सांठगांठ के चलते आवास से वंचित रह गया गरीब , नहीं मिल पाया योजना का लाभ, पात्र होने के बावजूद भी सीएमओ ने सूची में नहीं जोड़ा नाम

कुशल जैन संवाददाता कबीर मिशन समाचार मालनपुर

मालनपुर/ सरकार द्वारा गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैंl प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना पीएम आवास के तहत गरीबों के लिए पक्के मकान बनवाए जा रहे हैं सरकार चाहती है कि हर गरीब के पास पक्का मकान हो लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों की कारगुजारी के चलते पात्र हितग्राहियों को लाभ से वंचित रखा जाता है और माल खाकर अपात्रों को पात्र बना कर योजनाओं का लाभ दिलाया जाता है।

इसका जीता जाता उदाहरण मालनपुर नगर परिषद में देखने को मिला वार्ड क्रमांक 5 में निवास करने वाले प्रहलाद सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री रामदीन जाटव ने बताया कि मैं वार्ड क्रमांक 5 में कच्चे मकान में बरसों से निवास कर रहा हूं मैंने नगर परिषद में पीएम आवास योजना के तहत आवेदन किया था उसके बाद नगर परिषद द्वारा सूची तैयार कर हितग्राहियों की सर्वे कराई गई थी जिसमें पटवारी और नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा सर्वे की गई थी सर्वे में मुझे पात्र बताया गया था बाद में पात्र हितग्राहियों की सूची तैयार की गई थी उसमें मेरा नाम छोड़ दिया गया था मैंने पटवारी है और नगर परिषद संपर्क किया तो पटवारी द्वारा नगर परिषद सीएमओ को पत्र जारी कर कहा गया था कि भूल बस सूची में पात्र लिखना भूल गए हैं आप सूची में संशोधन करते हुए प्रहलाद सिंह को पात्र कर सूची भेजें लेकिन तत्कालीन सीएमओ ने कलाकारी दिखाते हुए मुझे पत्र जारी कर दिया पत्र में उन्होंने बताया है कि आगामी डीपीआर में तुम्हारा नाम जोड़ दिया जाएगा या बीच में किसी हितग्राही का नाम सरेंडर कर तुम्हें पात्र कर दिया जाएगा लेकिन फाइनल सूची आने के बाद अभी तक मुझे पात्र नहीं किया गया है।

इस संबंध में मैंने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है शिकायतकर्ता ने तो यहां तक बताया है कि पीएम आवास योजना में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है पात्रों को अपात्र कर दिया गया है और अपात्रों को योजना का लाभ दिलाया गया है इस पूरे मामले की जांच की जाए तो सत्यता सामने आ जाएगी

इनका कहना है
मैं इस पूरे मामले की जानकारी लेता हूं और किसी भी पात्र को योजना से वंचित नहीं रखा जाएगा आगामी सूची में उसका नाम सम्मिलित कर लिया जाएगा

शुभम शर्मा एसडीएम गोहद

About The Author

Related posts