मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा देवरिया बाबू के जोलहा पट्टी में पीड़ित सत्तन पुत्र सिंहासन के पट्टे की जमीन पर चेतई पुत्र गुनराज द्वारा अवैध कब्जा
कर गैर आवासीय झोपड़ी डाल दिया गया था। जिससे सत्तन पुत्र सिंहासन हैरान और परेशान हो रहा था व उसके निर्माण कार्य में एवं कब्जा दखल में चेतई पुत्र गुनराज बार-बार व्यवधान उत्पन्न कर रहा था तथा उल्टा सीधा मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही थी, जिसके कारण राजस्व एवं पुलिस टीम द्वारा पट्टे की
जमीन पर सत्तन पुत्र सिंहासन को कब्जा दिया गया जिससे क्षुब्ध होकर कार्य में बाधा डालने एवं प्रशासन को गुमराह करने के नियत से चेतई पुत्र गुनराज द्वारा खुद को चोटील करने का प्रयास किया गया मौके पर पुलिस टीम पहुच कर तत्काल एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला भेजवा दिया। जहां प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।