मध्यप्रदेश राजगढ़

ढाबा-होटल की सघन चेकिंग के दौरान अवैध शराब परिवहन में लिप्त माफियाओं के विरुद्ध जिले में जारी है धरपकड़ कार्रवाई। अवैध शराब सप्लाई करने वाले 16 आरोपी पकड़ाए।

कबीर मिशन समाचार पचोर/राजगढ़
देवेंद्र सिंह भिलाला 

ढाबा-होटल की सघन चेकिंग के दौरान अवैध शराब परिवहन में लिप्त माफियाओं के विरुद्ध जिले में जारी है धरपकड़ कार्रवाई।
 अवैध शराब सप्लाई करने वाले 16 आरोपी पकड़ाए।

                     जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में शराब माफियाओं पर लगातार अंकुश लगाने के लिए कसा जा रहा शिकंजा
                    अवैध शराब सप्लाई, विक्रय एवं विनिर्माण के विरुद्ध धरपकड़ एवं इस गोरखधंधे की रोकथाम के लिए सिरे से अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है  जिले में लगतार अभियान चलाया जा रहा है 
                         जिले में दिनाँक 09-10/04/22 को अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपने विश्वसनीय मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना पर कार्रवाई कर अलग-अलग थाना क्षेत्र में देशी, अंग्रेजी व हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली अवैध मदिरा सहित जप्त कर 16 प्रकरण में 16 आरोपियों को हिरासत में ले कर अपराध पंजीबद्ध किये गए।
                            इसी तारतम्य में कार्रवाई की गई जो इस प्रकार है :- थाना पचोर से दौलतबाई कंजर निवासी कंजरपुरा, थाना कालीपीठ से 2 प्रकरण मोहन तवर निवासी टांडीकला एवं बाबूलाल तवर निवासी प्रेमपुरा, थाना तलेन से प्रेमसिंह लववंशी निवासी कोडियाखेड़ी, थाना कुरावर से लक्ष्मीबाई कंजर निवासी सुभाषनगर कालापीपल, थाना भोजपुर से श्यामसिंह सोंधिया निवासी नवापुरा, थाना नरसिंहगढ़ से 3 प्रकरण कलाबाई कंजर निवासी छोटा बैरसिया का डेरा, ललिताबाई कंजर निवासी छोटा बैरसिया, एवं सुनीताबाई कंजर निवासी कंजर डेरा छोटा बैरसिया, थाना बोड़ा से संजय जाटव निवासी जाटव मोहल्ला, थाना पचोर से कैलाश नागर निवासी रसिया, थाना माचलपुर से कौशल्याबाई कंजर निवासी कालिकाबे, थाना नरसिंहगढ़ से मानसिंह वर्मा निवासी संजय नगर, थाना सारंगपुर से रवि प्रजापति निवासी सीधाखाल वार्ड नंबर 7, थाना मलावर से गोविंद अहिरवार निवासी कंदियाखेड़ी, थाना कुरावर से कृष्णपाल राजपूत निवासी बैरागढ़ थाना लटेरी जिला विदिशा।
           उपरोक्त सभी आरोपियों को मौके पर हिरासत में लेकर, जब्ती की कार्यवाही कर, अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए।                 जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में शराब माफियाओं पर लगातार अंकुश लगाने के लिए कसा जा रहा शिकंजा
                अवैध शराब सप्लाई, विक्रय एवं विनिर्माण के विरुद्ध धरपकड़ एवं इस गोरखधंधे की रोकथाम के लिए सिरे से अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है  जिले में लगतार अभियान चलाया जा रहा है 
                     जिले में दिनाँक 09-10/04/22 को अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपने विश्वसनीय मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना पर कार्रवाई कर अलग-अलग थाना क्षेत्र में देशी, अंग्रेजी व हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली अवैध मदिरा सहित जप्त कर 16 प्रकरण में 16 आरोपियों को हिरासत में ले कर अपराध पंजीबद्ध किये गए।
                        इसी तारतम्य में कार्रवाई की गई जो इस प्रकार है :- थाना पचोर से दौलतबाई कंजर निवासी कंजरपुरा, थाना कालीपीठ से 2 प्रकरण मोहन तवर निवासी टांडीकला एवं बाबूलाल तवर निवासी प्रेमपुरा, थाना तलेन से प्रेमसिंह लववंशी निवासी कोडियाखेड़ी, थाना कुरावर से लक्ष्मीबाई कंजर निवासी सुभाषनगर कालापीपल, थाना भोजपुर से श्यामसिंह सोंधिया निवासी नवापुरा, थाना नरसिंहगढ़ से 3 प्रकरण कलाबाई कंजर निवासी छोटा बैरसिया का डेरा, ललिताबाई कंजर निवासी छोटा बैरसिया, एवं सुनीताबाई कंजर निवासी कंजर डेरा छोटा बैरसिया, थाना बोड़ा से संजय जाटव निवासी जाटव मोहल्ला, थाना पचोर से कैलाश नागर निवासी रसिया, थाना माचलपुर से कौशल्याबाई कंजर निवासी कालिकाबे, थाना नरसिंहगढ़ से मानसिंह वर्मा निवासी संजय नगर, थाना सारंगपुर से रवि प्रजापति निवासी सीधाखाल वार्ड नंबर 7, थाना मलावर से गोविंद अहिरवार निवासी कंदियाखेड़ी, थाना कुरावर से कृष्णपाल राजपूत निवासी बैरागढ़ थाना लटेरी जिला विदिशा।
       उपरोक्त सभी आरोपियों को मौके पर हिरासत में लेकर, जब्ती की कार्यवाही कर, अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए।

About The Author

Related posts