क्राइम राजगढ़

जिला राजगढ़ पुलिस की सघन चेकिंग के दौरान अवैध शराब परिवहन, अवैध विक्रय में लिप्त माफिया के विरुद्ध जिले में जारी है धरपकड़ कार्रवाई

कबीर मिशन समाचार पत्र जिला ब्यूरो राजगढ़/पवन कुमार जाटव

जिला मुख्यालय, जिला:- राजगढ़, अवैध शराब सप्लाई करने वाले 11 आरोपी पकड़ाए

जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में शराब माफिया पर लगातार अंकुश लगाने के लिए कसा जा रहा शिकंजा।

अवैध शराब सप्लाई, विक्रय एवं विनिर्माण के विरुद्ध धरपकड़ एवं इस गोरखधंधे की रोकथाम के लिए सिरे से अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है। जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

जिले में दिनाँक 04-05/10/23 को अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपने विश्वसनीय मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना पर कार्रवाई कर अलग-अलग थाना क्षेत्र में देशी,अंग्रेजी व हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली अवैध मदिरा करीबन 60 लीटर से अधिक का मशरूका व एक मोटरसाइकिल सहित जप्त कर 11 प्रकरण में 11 आरोपियों को हिरासत में ले कर अपराध पंजीबद्ध किये गए।

इसी तारतम्य में कार्रवाई की गई जो इस प्रकार है :- थाना कालीपीठ से छोटूलाल सोंधिया निवासी लहरची, थाना करनवास से दो प्रकरण कैलाश जाटव निवासी राजपुरा, नंदू उर्फ नंदकिशोर कुम्हार निवासी पनाली,थाना सुठालिया से किशन राव निवासी सुठालिया, थाना कालीपीठ से दो प्रकरण में रायसिंह तंवर निवासी भीयापुरा, पप्पू तंवर निवासी बावड़ीपुरा, थाना करनवास से इंदरसिंह भिलाला निवासी देहरीवामन, थाना जीरापुर से प्रकाश टेलर निवासी धतरावादा,थाना खिलचीपुर से कैलाश भिलाला निवासी कुआंखेड़ा,थाना सारंगपुर से गंगाराम भिलाला निवासी बिगनोदीपुरा कॉलोनी, थाना नरसिंहगढ़ से शर्मिला कंजर निवासी कंजर डेरा छोटा बैरसिया।

उपरोक्त सभी आरोपियों को मौके पर हिरासत मे लेकर, जब्ती की कार्यवाही कर,अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए।।

About The Author

Related posts