दिनांक 23/24.05.2025 की मध्य रात्रि को पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन एवं समस्त एस.डी.ओ.पी. के नेतृत्व में दतिया जिले में सघन रात्रिकालीन कॉम्बिंग गश्त का संचालन किया गया।
इस अभियान में जिलेभर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमें गठित कर फरार एवं स्थाई वारंटियों की धरपकड़, हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय बदमाशों की निगरानी तथा असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई की गई।
कॉम्बिंग गश्त में 150 से अधिक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए -12 स्थाई वारंटी गिरफ्तार किए गए। 90 गिरफ्तारी वारंट तामील कराए गए।
95 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की चेकिंग की गई। 142 संदिग्ध/गुंडा प्रवृत्ति के व्यक्तियों से पूछताछ की गई। सार्वजनिक स्थानों की चेकिंग: गश्त के दौरान होटल, ढाबों, एटीएम, बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थलों पर आकस्मिक जांच की गई।
संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों से पूछताछ की गई एवं वाहनों की तलाशी ली गई।अपराधियों को दी गई सख्त चेतावनी: पुलिस टीमों ने जिलेभर में 237 से अधिक हिस्ट्रीशीटर व बदमाशों से संपर्क कर उन्हें किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई।
कॉम्बिंग गश्त का उद्देश्य: इस व्यापक अभियान का उद्देश्य कानून-व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ करना, आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना तथा आपराधिक तत्वों पर नियंत्रण स्थापित करना रहा। यह मुहिम भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी।