शानदार प्रस्तुतियों से देर रात तक लोगों ने कार्यक्रम का आनंद लिया।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग और जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित 26 जनवरी को शाम 7 बजे से भारतीय संविधान के पोस्टर साथ प्रदेश शासन की एवं केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी एवं बुंदेलखंडी
पारंपरिक लोकगीतों और लोकनृत्य का आयोजन स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर बुंदेला कालोनी में किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता एवं सरस्वती मां के पूजन और दीप प्रज्वलन से की गई। इसके पश्चात जिला प्रशासन की ओर से मुख्य कार्यपालन
, अधिकारी जिला पंचयत कमलेश भार्गव, प्रभारी अपर कलेक्टर नीरज शर्मा एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा के द्वारा जिला अशोकनगर और सागर से पधारे कलाकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति
अशोकनगर से आए गायक कलाकार ब्रजभान सिंह लोधी एवं उनके साथी गायकों ने देशभक्ति बुंदेलखंडी लोकगीत भारत की महिमा बढ़ाउनैं के साथ की गई, ज्योति भारती ने अपने भारत की दुनिया में शान राखियो लोकगीत गाया। हरनाम सिंह नरवरिया ने अपनो भारत देश महान लोकगीत प्रस्तुत किया।
संगत कलाकारों में बृजभान सिंह लोधी हारमोनियम, ढोलक, बहादुर सिंह यादव, बैंजो नीरज भैया, नगडयिा, जाहर सिंह नरवरिया, झींका जगन्नाथ सिंह नरवरिया, मजीरा करन सिंह ने संगत दी।दूसरी ओर सागर जिले से आए लोक कलाकारों ने ढिमरयाई लोकंनृत्यों की प्रस्तुति दी।
इन कलाकारों में अमर सिंह रैकवार, लीलाधर रैकवार, पूरन रैकवार, प्रशांत रैकवार, पुष्पेंन्द्र रैकवार, राजकुमार राय, खचौरी रैकवार, रमेश रैकवार, अमरदीप रैकवार ने प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का सफल संचालन युवा साहित्यकार एवं सुगम गायक किया।
यह भी पढ़ें – CISF Constable Driver Recruitment 2025: CISF कांस्टेबल ड्राइवर नई भर्ती Best Job जानिये रिक्तियां, आवेदन तिथि